News Room Post

Corona Update in India: भारत में एक दिन में कोरोना के लगभग 23 हजार नए मामले

Coronavirus

नई दिल्ली। भारत में गुरुवार को कोविड-19 के लगभग 23 हजार नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले ढाई महीने में दर्ज हुए मामलों में सर्वाधिक है और एक दिन पहले दर्ज हुए मामलों से करीब 5,000 ज्यादा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में गुरुवार को कोरोना के 22,854 नए मामले दर्ज हुए हैं और इस दौरान 126 जानें गई हैं। इसी के साथ संक्रमितों और मृतकों का आंकड़ा क्रमश: 1,12,85,961 और 1,58,189 हो गया है। बुधवार को भारत में कोविड-19 के 17,921 नए मामले और 133 मौतें दर्ज हुई थीं। पिछले दो दिन से मृतकों की संख्या में भी वृद्धि देखने को मिली है, जो पहले 100 से नीचे था।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में 1,89,226 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा, एक दिन में कोविड-19 के 18,100 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है और इसके साथ ही अब तक कुल 1,09,38,146 लोगों डिस्चार्ज किया जा चुका है।

हाल के दिनों में मामलों में जो बढ़ोत्तरी देखी गई उसमें ज्यादातर मामले महाराष्ट्र और पंजाब के थे। लेकिन अब कई अन्य राज्यों में भी कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में भी हाल के हफ्तों में यही बढ़त देखने को मिली है।

Exit mobile version