News Room Post

अगले महीने बढ़ जाएगी आसमान में भारत की ताकत, आ रहे तीन और राफेल, दुश्मन देशों में बेचैनी

Indian Air Force: राफेल(rafale) की खासियत की बात करें तो यह डबल इंजन वाला लड़ाकू विमान है। जोकि कई तरह के मिशन को अंजाम देने में सक्षम हैं। राफेल विमान(Fighter Jet) उड़ान भरते समय कम से कम 10 टन वजन के हथियार अपने साथ ले सकते हैं।

नई दिल्ली। अगले महीने भारतीय वायु सेना की ताकत और इजाफा होना वाला है। बता दें कि भारतीय वायु सेना जोकि लड़ाकू विमानों की कमी से जूझ रही है उसे नए साल के जनवरी माह में तीन और राफेल मिलने वाले हैं। इन राफेल लड़ाकू विमानों के आने से सेना की ताकत और बढ़ेगी। राफेल की पहली खेप आने से दुश्मन देशों के वैसे ही पसीने छूट रहे हैं, ऐसे में अब आसमान में लड़ाई करने में भारत का कोई सानी नहीं होगा। बता दें कि नाम न छापने की शर्त पर इससे जुड़े एक शख्स का कहना है कि भारतीय वायुसेना के स्क्वाड्रन में तीन और राफेल जनवरी में शामिल हो जाएंगे। फ्रांस निर्मित राफेल लड़ाकू विमानों की डिलीवरी का यह तीसरा सेट होगा। बता दें कि राफेल को लेकर भारत और फ्रांस के बीच 59000 करोड़ रुपए में लगभग 36 राफेल लड़ाकू विमानों की डील हुई है। हालांकि ये लड़ाकू विमान भारत कब पहुंचेंगे इसकी कोई निश्चित तारीख सामने नहीं आई है।

गौरतलब है कि तीनों विमान फ्रांस से जामनगर के लिए उड़ान भरेंगे। रास्ते में हवा में ही उड़ान के दौरान ही ईंधन की आपूर्ति की जाएगी। भारत और फ्रांस के बीच साल 2016 में सितंबर में राफेल के लिए डील पक्की हुई थी।  जनवरी में तीन विमानों के और आ जाने से भारत के पास अब धाकड़ राफेल विमानों संख्या कुल 11 हो जाएगी। जिसमें तीन राफेल विमानों की दूसरी खेप नवंबर में पहुंची थी। फ्रांस से जामनगर पहुंचने के बाद इन तीन विमानों की अंबाला में तैनाती कर दी गई। इससे पहले पांच राफेल विमानों का एक सेट 29 जुलाई को भारत पहुंचा था।

बता दें कि भारत आ चुके राफेल लड़ाकू विमानों की तैनाती भारत पूर्वी लद्दाख में चीन से तनाव को देखते हुए कर चुका है। तैनात किए गए इन लड़ाकू विमानों को हथियारों से पूरी तरह से लैस किया है। भारतीय सेना भी चीन के किसी उकसावे से निपटने के लिए पूरी तरह से अलर्ट पर हैं। चीन की तरफ से किए गए हर नापाक हरकत को करारा जवाब देने के लिए भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार है। मिली जानकारी के मुताबिक हर दो महीने पर तीन से चार राफेल भारतीय वायु सेना को मिलेंगे। साल के अंत तक सभी 36 राफेल विमानों के भारत आने की संभावना है।

वहीं राफेल की खासियत की बात करें तो यह डबल इंजन वाला लड़ाकू विमान है। जोकि कई तरह के मिशन को अंजाम देने में सक्षम हैं। राफेल विमान उड़ान भरते समय कम से कम 10 टन वजन के हथियार अपने साथ ले सकते हैं। इसके अलावा यह दुश्मनों के रडार को को चकमा देने में सक्षम हैं।

Exit mobile version