News Room Post

J-K: सुरक्षाबलों का आतंकियों पर प्रहार जारी, 3 दहशतगर्दों को उतारा मौत के घाट

Indian Army

नई दिल्ली। जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu and Kashmir) के श्रीनगर (Srinagar) के लवेपोरा इलाके (Lawaypora area) में बुधवार को सुरक्षाबलों बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में तीन दहशतगर्दों को ढेर कर दिया है, जबकि अन्‍य आतंकियों के होने की आशंका के मद्देनजर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बता दें कि घाटी में आतंकिवादियों के खात्मे के लिए सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन ऑलआउट (Operation All Out) चलाया हुआ है।

जानकारी के अनुसार यह एनकाउंटर मंगलवार से चल रहा है। रात में इसे रोक दिया गया था। बुधवार सुबह यह फिर शुरू हुआ और तीन आतंकी मारे गए। जानकारी दी गई है कि बताया जा रहा है कि मंगलवार को सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन शुरू किया। सूत्रों ने बताया कि एक बिल्डिंग के अंदर आतंकी छिपे हुए थे, जिसमें से बुधवार को तीन को मार गिराया गया है।

ऑपरेशन ऑलआउट का दिखा असर, घाटी में सुरक्षाबलों ने इस रिकॉर्ड आतंकियों को मार गिराया

बता दें कि जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में ऑपरेशन ऑलआउट (Operation All Out) जारी है। इस ऑपरेशन का असर साल 2020 में भी बड़े पैमाने पर देखने को मिला है। आतंकियों के सफाए को लेकर सुरक्षाबलों ने जानकारी मिली है कि इस साल दिसंबर तक न केवल जम्मू कश्मीर में आतंकी संगठनों में शामिल होने वाले युवाओं की संख्या में गिरावट आई है बल्कि पिछले सालों के मुकाबले इस साल रिकॉर्ड संख्या में सुरक्षाबलों ने आतंकियों का सफाया भी किया है। आंकड़ों के मुताबिक साल 2019 में 120 में से 36 स्थानीय आतंकियों को भारतीय सुरक्षाबलों ने मौत के घाट उतारा। जबकि 8 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं साल 2020 में सुरक्षाबलों ने 166 में से 69 आतंकी ढेर किए और 20 आतंकवादी गिरफ्तार किए गए।

भारतीय सेना के पराक्रम की कहानी बता रहे आंकड़ों पर गौर करें तो साल 2020 दिसंबर तक जम्मू कश्मीर में 203 आतंकियों का खात्मा हो चुका है।  वही 2019 में 152 आतंकी ढेर किए गए थे। इसके अलावा जम्मू कश्मीर में साल 2020 में दिसंबर तक 49 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने जिंदा गिरफ्तार किया।

बात करें तो साल 2019 की तो इस साल में 43 (41) आतंकियों को भारतीय सेना ने पकड़ा। आंकड़ों के मुाताबिक 2019 में 3 (2) आतंकियों ने सरेंडर किया वहीं दिसंबर 2020 तक 09 आतंकियों ने सरेंडर किया। वहीं सेना द्वारा हो रही कार्रवाई के चलते जम्मू कश्मीर में साल 2020 में पत्थरबाजी में भारी गिरावट देखने को मिली है।

बता दें कि साल 2019 में जम्मू कश्मीर में कुल नागरिक प्रदर्शन और पत्थरबाजी की कुल 922 घटनाएं हुई। वहीं साल 2020 में कुल नागरिक प्रदर्शन और पत्थरबाजी की कुल 202 घटनाएं हुई। जिसमें से 140 नागरिक प्रदर्शन हुए। वहीं घुसपैठ की बात करें तो साल 2020 में आतंकियों ने कश्मीर में 4 बार सीमा पार से घुसपैठ करने की कोशिश की।

Exit mobile version