News Room Post

Coronavirus in India: देश में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, 111 दिनों बाद मिले सबसे कम 34,703 नए मरीज

Coronavirus

नई दिल्ली। भारत में कोरोना (Coronavirus) महामारी की रफ्तार पर अब ब्रेक लगातार जा रहा है। हर दिन कोरोना के दैनिक मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है। मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, देशभर में कोरोना के 34,703 नए केस सामने आए हैं। राहत भरी खबर यह है कि देश में 111 दिनों बाद इतने कम केस सामने आए हैं। वहीं इस आंकड़ें के बाद अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,06,19,932 हो गई है। इसके अलावा एक दिन में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 553 दर्ज की गई है। जिसकी वजह से इस महामारी से कुल मरने वालों की संख्या 4,03,281 हो गई है। वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 51,864 नए लोग इस वायरस से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। जिसके बाद डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 2,97,52,294 हो गई है। देश में अब सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,64,35 है। वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 97.17% हो गई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में कल कोरोनावायरस के लिए 16,47,424 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 42,14,24,881 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 35,75,53,612 हो गया है।

Exit mobile version