News Room Post

Coronavirus Cases Today: देश में पिछले 24 घंटों में वायरस के 4194 नए मामले दर्ज, 255 की मौत

corona virus

नई दिल्ली। देश में एक समय पर कहर बरसाने वाले कोरोना वायरस की अब पकड़ कम हो गई हो लेकिन अब भी इसके नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बात ताजा आंकड़ों की करें तो देश में बीते 24 घंटों में वायरस के 4 हजार 194 नए केस सामने आए हैं और 255 लोगों की मौत (Covid Deaths) हो गई। बीते दिन 6 हजार 208 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए हैं। इन लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

एक्टिव केसों में आई कमी

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो बीते 24 घंटों में देश में 6 हजार 208 लोग ठीक हुए। इन लोगों के ठीक होने के बाद एक्टिव मामलों का आंकड़ा कम होकर 42 हजार 219 हो गया है। इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या में बढ़ोतरी आई है। देश में मौत का आंकड़ा बढ़कर 5 लाख 15 हजार 714 हो गया है। इन आंकड़ों के मुताबिक, अब तक करीब 4 करोड़ 24 लाख 26 हजार 328 लोग वायरस से ठीक हो चुके हैं।

दिल्ली में कोरोना के 212 नए केस दर्ज

देश की राजधानी में कोरोना की ताजा स्थिती की बात करें तो बृहस्पतिवार को दिल्ली में वायरस के 212 नए मामले सामने आए। इस दिन एक भी मौत नहीं हुई। राजधानी में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में संक्रमण दर अब भी 0.56 प्रतिशत पर बनी हुई है। बुलेटिन की मानें तो दिल्ली में अब तक वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 18,62,467 हो गई है, जबकि इससे जान गवाने वालों की कुल संख्या 26,140 पर बनी हुई है।

Exit mobile version