News Room Post

UP: कानपुर में PNB की बड़ी लापरवाही, बक्से में रखे-रखे सड़ गए 42 लाख के नोट, 4 अधिकारी निलंबित

Indian Currency

नई दिल्ली। बैंक के बक्से में रखे-रखे 42 लाख के नोट ही गल गए। मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर के पंजाब नेशनल बैंक का है। जहां बैक वाली लापरवाही के चलते 42 लाख रुपये सड़ गए। आम आदमी बैंक में अपना पैसा सुरक्षित रखने के लिए जमा करता है। लेकिन खुद बैंक अपने यहां रखे नोटों की जिम्मेदारी किस तरह से रखता है। इसकी बानगी कानपुर के पांडू नगर स्थित पीएनबी बैंक की एक शाखा में देखने को मिली है। यहां पीएनबी बैंक में करंसी चेस्ट (Currency Chest) में रखे 42 लाख के नोट पानी में रखे खराब हो गए। बताया जा रहा है कि करीब 03 महीने पहले इन नोटों को एक बक्से में रखा गया था। इसी दौरान किसी कारण से बक्से में पानी चला गया। लेकिन बैंक कर्मियों ने बक्से के ऊपर रखे नोट को देखा। बक्से में नीचे रखे नोटों को नहीं नजर नहीं मारी। बैंक कर्मियों को लगी पानी सूख गया होगा।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बैंक की तिजोरी में ज्यादा पैसे रखने की जगह नहीं थी। कैश ज्यादा होने पर नोटों को एक बक्से में भरकर दीवार के सहारे रख दिया गया। वहीं बारिश ज्यादा होने की वजह से बेशमेंट की दीवार सिलन ज्यादा होने की वजह से बक्से में पानी चला गया। बक्से को ज्यादा समय तक नहीं देखा गया और 42 लाख के नोट सड़ गए।

इस दौरान आरबीआई की टीम निरक्षीण करने पहुंची। जिसके बाद जब जांच शुरू की गई तो मामला ऊपर बड़े अधिकारियों तक पहुंच गया। जिसके लिए फिर एक टीम आई। इस जांच के बाद विजिलेंस की टीम ने भी कार्रवाई शुरू की और सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि नोटों की देखरेख क्यों नहीं की गई। फिलहाल मामले में आरबीआई ने पांडू नगर ब्रांच के चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है।

Exit mobile version