News Room Post

Devendra Fadnavis Cabinet Expansion: इस तारीख को हो सकता है महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार का विस्तार, जानिए किस दल से कितने मंत्री लेंगे शपथ

Devendra Fadnavis Cabinet Expansion: अभी महाराष्ट्र की सरकार को सिर्फ देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ही चला रहे हैं। बीते दिनों इन तीनों ने ही शपथ ली थी। एकनाथ शिंदे और अजित पवार को महायुति सरकार में डिप्टी सीएम बनाया गया है। इससे पहले महायुति सरकार में एकनाथ शिंदे सीएम और देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार डिप्टी सीएम थे।

मुंबई। महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की महायुति सरकार का विस्तार जल्द होने वाला है। खबरों के मुताबिक महायुति सरकार का विस्तार 14 दिसंबर को होगा। इसके बाद 16 दिसंबर से महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र नागपुर में होना है। ताजा जानकारी के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस सरकार के विस्तार में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी से 42 मंत्री बनाए जा सकते हैं। खबरों के मुताबिक बीजेपी के 20 मंत्री बनाए जाएंगे। जबकि, एकनाथ शिंदे की शिवसेना से 12 और अजित पवार की एनसीपी से 10 मंत्री शपथ लेंगे। इन सभी के नाम तय किए जा रहे हैं।

अभी महाराष्ट्र की सरकार को सिर्फ देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ही चला रहे हैं। बीते दिनों इन तीनों ने ही शपथ ली थी। एकनाथ शिंदे और अजित पवार को महायुति सरकार में डिप्टी सीएम बनाया गया है। इससे पहले महायुति सरकार में एकनाथ शिंदे सीएम और देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार डिप्टी सीएम थे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आए थे। इसके बाद चर्चाओं ने जोर पकड़ा था कि एकनाथ शिंदे सीएम का पद चाहते हैं और ऐसा न होने पर गृह विभाग समेत 9 अहम विभागों पर दावा कर रहे हैं। हालांकि, एकनाथ शिंदे ने 2 बार मीडिया के सामने आकर ये साफ कर दिया था कि पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जो भी फैसला लेंगे, वो उनको मंजूर होगा।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को जोर का झटका लगा था।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की तरफ से बीजेपी ने सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए 132 सीट पर जीत दर्ज की थी। एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 57 और अजित पवार की एनसीपी को 41 सीट पर जीत हासिल हुई थी। वहीं, विपक्षी महाविकास अघाड़ी में उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी को सबसे ज्यादा 20, कांग्रेस को 16 और शरद पवार वाले एनसीपी गुट को सिर्फ 10 सीट ही मिलीं। इस वजह से तीनों ही विपक्षी दलों में से किसी का नेता महाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष के पद लायक भी नहीं है। नेता विपक्ष के लिए 29 सीट जीतना जरूरी था।

Exit mobile version