News Room Post

Coronavirus: IMA ने जारी किये आंकड़े, कोरोना की दूसरी लहर में 420 डॉक्टरों ने गवाई जान

Corona Warriors

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर भले ही कम होती जा रही हो लेकिन इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही। खास तौर पर आम नागरिकों की जान बचा रहे डॉक्टर हर दिन दूसरी लहर में अपनी जान गवां रहे हैं। देशभर में अब तक कुल 420 डॉक्टरों की जान कोरोना सक्रमण के कारण गई है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के डेटा के अनुसार, अब तक 420 डॉक्टरों की जान गई है, जिसमें दिल्ली में सबसे ज्यादा डॉक्टरों को जान गवानी पड़ी। आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में 100 डॉक्टरों की अब तक मृत्यु हुई है। हालांकि ये जान कर हैरानी होगी कि दिल्ली में हाल ही दिनों में अचानक ये आंकड़े बढ़ने लगे हैं।

दिल्ली के बाद बिहार में 96 डॉक्टरों की जान गई, इसके अलावा उत्तरप्रदेश में 41 डॉक्टरों की मृत्यु हुई है। साथ ही गुजरात में 31 डॉक्टर तो आंध्र प्रदेश में 26 डॉक्टर अब तक संक्रमण में अपनी जान दे चुके हैं। कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा युवा डॉक्टरों को अपनी जान गवानी पड़ रही है, वहीं ड्यूटी का कत्र्तव्य निभा रही गर्भवती डॉक्टरों को भी संक्रमण में अपनी जान गवानी पड़ी है।

ये कहना गलत नहीं होगा कि भारत इस वक्त मुश्किल दौर से गुजर रहा है। कोरोना वायरस हर दिन ढाई लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं और रोजाना मौत का आंकड़ा भी चार हजार के पार बना हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 257,299 नए कोरोना केस आए और 4194 संक्रमितों की जान चली गई है।

Exit mobile version