News Room Post

कोरोनावायरस : 78 जिलों में 14 दिन से कोई नया केस नहीं, 4258 लोग हुए ठीक

love agarwal

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से देशभर में हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच सरकार ने ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोरोना पर अपडेट्स दीं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण के 21 हजार 393 मामले हैं। 4258 लोग ठीक हुए हैं और 681 लोगों की मौत हुई है।

लॉकडाउन को लेकर सरकार ने बड़ी घोषणा की है। पंखे और किताब की दुकानों को लॉकडाउन में छूट दी गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी छूट को बढ़ाया गया है। इसके अलावा आटा दाल मिल और प्रीपेड रीचार्ज की दुकानों को छूट दी गई है।

78 जिलों में 14 दिनों से कोरोना का कोई नया केस नहीं आया है। इसके अलावा 9 राज्यों के 33 जिलों में कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया है। 12 जिले ऐसे हैं जहां 28 दिनों से कोई कोरोना का केस नहीं आया है।

सरकार का कहना है कि लॉकडाउन से कोरोना के मामलों में कमी आई है और भविष्य की चुनौतियों से लड़ने के लिए मौका मिला है। लॉकडाउन से कोरोना कमजोर हुआ है।

सरकार ने ये भी कहा कि कोरोना के आंकड़ों से हटकर रणनीति पर सोचना है। जिंदगी बचाना ही हमारा मूल मंत्र है।

Exit mobile version