News Room Post

रायगढ़ में गिरी 5 मंजिला इमारत, 15 लोग गंभीर हालत में निकाले गए, कईयों के दबे होने की आशंका

नई दिल्ली। महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ (Raigarh) के महाड़ सालीवाड़ा नाका हापुस तलाब के पास एक पांच मंजिला इमारत ( Floor Building) भरभरा कर जमींदोज हो गई है। हादसे में 70 से ज्यादा लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार रेसक्यू ऑपरेशन जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, करीब 7 बजे बिल्डिंग गिर गई है। घटनास्थल पर पुलिस और दमकल की कई टीमें पहुंच गई हैं।

ये सारी जानकारी शुरुआती तौर पर मुहैया कराई गई है, लेकिन स्थानीय लोगों की मानें तो मलबे में दबे लोगों का आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा है।


सूचना के मुताबिक हादसे में 15 लोगों को गंभीर जख्मी हालत में मलबे से बाहर निकाला गया है। कहा जा रहा है कि अभी 70 से 80 लोगों के दबे हुए हैं। इमारत 6 साल पुरानी थीं। पुलिस का कहना है कि मलबे में 70 से 80 लोग दबे हुए हैं लेकिन जिला कलेक्टर ने 47 लोगों के मलबे में दबे होने की जानकारी दी है। घटनास्थल पर एनडीआरएफ की 3 टीमें पहुंच चुकी हैं।

घटनास्थल के लिए पुणे से एनडीआरएफ की कई टीमें रवाना हो गई हैं। बिल्डिंग का नाम तारिक गार्डेन बताया जा रहा है। मुम्बई से भी NDRF की तीन टीम रायगढ़ भेजी गई हैं।

Exit mobile version