newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

रायगढ़ में गिरी 5 मंजिला इमारत, 15 लोग गंभीर हालत में निकाले गए, कईयों के दबे होने की आशंका

महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ (Raigarh) के महाड़ सालीवाड़ा नाका हापुस तलाब के पास एक पांच मंजिला इमारत ( Floor Building) भरभरा कर जमींदोज हो गई है।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ (Raigarh) के महाड़ सालीवाड़ा नाका हापुस तलाब के पास एक पांच मंजिला इमारत ( Floor Building) भरभरा कर जमींदोज हो गई है। हादसे में 70 से ज्यादा लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार रेसक्यू ऑपरेशन जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, करीब 7 बजे बिल्डिंग गिर गई है। घटनास्थल पर पुलिस और दमकल की कई टीमें पहुंच गई हैं।

Raigad building collapsed

ये सारी जानकारी शुरुआती तौर पर मुहैया कराई गई है, लेकिन स्थानीय लोगों की मानें तो मलबे में दबे लोगों का आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा है।


सूचना के मुताबिक हादसे में 15 लोगों को गंभीर जख्मी हालत में मलबे से बाहर निकाला गया है। कहा जा रहा है कि अभी 70 से 80 लोगों के दबे हुए हैं। इमारत 6 साल पुरानी थीं। पुलिस का कहना है कि मलबे में 70 से 80 लोग दबे हुए हैं लेकिन जिला कलेक्टर ने 47 लोगों के मलबे में दबे होने की जानकारी दी है। घटनास्थल पर एनडीआरएफ की 3 टीमें पहुंच चुकी हैं।

Raigad building collapsed

घटनास्थल के लिए पुणे से एनडीआरएफ की कई टीमें रवाना हो गई हैं। बिल्डिंग का नाम तारिक गार्डेन बताया जा रहा है। मुम्बई से भी NDRF की तीन टीम रायगढ़ भेजी गई हैं।