News Room Post

Fire Kills Six Of Family: यूपी के फिरोजाबाद में भयानक आग से 6 लोगों की मौत, मृतकों में 3 बच्चे

firozabad fire 2

फिरोजाबाद। यूपी के फिरोजाबाद में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां मंगलवार देर रात एक दुकान में भयानक आग लग गई। ये आग पाढ़म के मुख्य बाजार में लगी। दुकान इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं और फर्नीचर की बताई जा रही है। दुकान में लगी आग देखते-देखते फैल गई। उसने ऊपर बने मकान को भी चपेट में ले लिया। इससे घर में रहने वाले 9 लोग घिर गए। दमकल को बुलाया गया। बड़ी मशक्कत से आग बुझाई जा सकी। उस वक्त तक घर के 6 लोग जिंदा जल चुके थे। फिरोजाबाद के एसपी आशीष तिवारी के मुताबिक मृतकों में 3 बच्चे भी हैं। 3 लोगों को बचाकर हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की मदद का एलान किया है।

एसपी के मुताबिक जसराना थाना इलाके में दुकान के ऊपर इसके मालिकों ने मकान बनवा रखा था। फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक सामान की वजह से आग को तेजी से फैलने का मौका मिला। पुलिस के मुताबिक फिलहाल आग की वजह शॉर्ट सर्किट लग रही है। आग कितनी भीषण थी, ये इसी से पता चलता है कि लपटों को बुझाने के लिए फिरोजाबाद के अलावा आगरा, मैनपुरी और एटा से भी दमकल की गाड़ियां मंगानी पड़ीं।

पुलिस के मुताबिक 18 दमकल गाड़ियों से लगातार पानी और फोम की बौछार करके आग पर काबू पाया गया। आसपास की दुकानों और मकानों को बचाने के लिए भी काम किया गया। यहां भीषण आग देखकर लोगों का हुजूम भी इकट्ठा हो गया था। हालात को संभालने के लिए 12 थानों की पुलिस फोर्स को भी मौके पर बुलाया गया था। फिरोजाबाद में बीते काफी समय से भीषण अग्निकांड की ऐसी घटना नहीं हुई थी। इस घटना में बच्चों समेत 6 लोगों की मौत से शहर में गम का माहौल है। हर तरफ इस आग की चर्चा हो रही है। जिंदा बचने वालों की सलामती के लिए लोग दुआ कर रहे हैं।

Exit mobile version