News Room Post

उम्र 62 की ऊपर से डायबिटिक फिर भी इस पुलिसकर्मी ने दी कोरोना को मात, फिर ‘फिल्मी स्टाइल’ में लोगों ने किया स्वागत

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक पुलिसकर्मी कोरोना के मात देकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। 62 वर्षीय सहायक उप निरीक्षक भगवती शरण शर्मा कुछ दिन पहले कोरोना की चपेट में आकर चोइथराम हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती हुए थे। इस उम्र में डायबिटीज के पेशेंट होने के बावजूद भी कोरोना को हराकर चोइथराम हॉस्पिटल से शनिवार देर शाम डिस्चार्ज हुए। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के दौरान इंदौर पुलिस के अफसरों ने बेहद अनोखे तरीके से उनका स्वागत किया।

अफसरों ने पुलिस बेंड की धुन पर खुली जीप में पुलिसकर्मी को बैठाया और रस्ते भर पुष्प वर्षा करते हुए उन्हें उनके घर तक पहुंचाया। उनके घर के बाहर भी रेड कार्पेट बिछाया गया। घर के बाहर मोहल्ले वाले भी एकत्रित हुए। फुलझड़ी जलाकर पुष्प वर्षा के साथ सभी ने उनका स्वागत किया।

कोरोनावायरस से स्वस्थ हुए भगवती शर्मा का कहना है कि उन्हें 45 साल पुलिस विभाग में काम करते हुए हो चुके हैं और आज तक उनका इतना भव्य स्वागत कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि आज काफी खुश मिली कि पूरा पुलिस विभाग उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है। सभी लोगों से एक ही अपील करते हुए कहा कि इस बीमारी का डटकर मुकाबला करें, अंत में जीत आपकी ही होगी।

Exit mobile version