News Room Post

कोरोना का कहर : महाराष्ट्र की जेलों में अब तक 774 संक्रमित, चार की मौत

पुणे। इस समय देश में कोरोनावायरस अपना कहर महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा बरपा रहा है। वहां की 14 जेलों में अब तक 600 कैदियों और 174 कर्मचारियों समेत कुल 774 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें से अधिकतर संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि चार की मौत हो चुकी है। यह जानकारी एक अधिकारी ने शनिवार को दी।

जेल विभाग के अधिकारी ने कहा कि नागपुर केन्द्रीय कारागार में सबसे अधिक 219, मुंबई केन्द्रीय कारागार में 181, अकोला जेल में 72 और सोलापुर जेल में 62 मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा, ”596 कैदियों में से 351 कैदी जबकि 174 जेल कर्मियों में से 93 कर्मी ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के चलते चार कैदियों की मौत हो चुकी है।”

अधिकारी ने कहा कि संयोग से, राज्य की सबसे अधिक कैदियों वाली पुणे की यरवदा जेल में अब तक कोविड-19 का एक ही मामला सामने आया है।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र देश में सबसे अधिक प्रभावित राज्य में सबसे ऊपर है, यहां अब तक 2,30,599 मामले आ चुके हैं, वहीं 9,667 लोग हताहत हुए हैं। बीते 24 घंटे में 417 लोगों की जान जा चुकी है।

Exit mobile version