News Room Post

7th phase of up assembly election: यूपी में आखिरी दौर का मतदान कल, मैदान में दागी और कई वीआईपी भी

yogi akhilesh maya sonia

लखनऊ। यूपी विधानसभा की सातवें और आखिरी दौर की वोटिंग कल होगी। आखिरी दौर में पूर्वांचल के 10 जिलों की 54 सीटों पर मतदान होगा। इस दौर में पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की भी सीटें हैं। चुनाव में योगी सरकार के 5 मंत्रियों समेत कई दिग्गजों की किस्मत का भी फैसला होना है। इनके अलावा बीजेपी छोड़कर सपा में जा चुके एक मंत्री दारा सिंह चौहान भी इस बार सपा के टिकट पर मैदान में हैं। इस दौर में सपा के सबसे ज्यादा दागी मैदान में हैं। सपा के 45 में से 26 उम्मीदवार दागी हैं। वहीं, बीजेपी के 47 में से 26, बीएसपी के 52 में 20 और कांग्रेस के 54 में से 20 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले हैं।

सातवें और अंतिम दौर में आजमगढ़, मऊ, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र और भदोही जिलों में वोट पड़ेंगे। यहां कुल 613 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से विधायक का चुनाव 2.06 करोड़ वोटर करेंगे। पिछली बार यानी 2017 में इन 54 में से 29 पर बीजेपी जीती थी। सपा को 11, बीएसपी को 6, अपना दल (एस) को 4, सुभासपा को 3 और निषाद पार्टी को 1 सीट मिली थी। अपना दल (एस) और निषाद पार्टी तो बीजेपी की सहयोगी हैं, लेकिन सुभासपा ने इस बार सपा से हाथ मिला लिया है। जिन वीआईपी की साख इस दौर में दांव पर है, उनमें बीजेपी सरकार में मंत्री रहे और अब सपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान हैं। वहीं, योगी सरकार के मंत्री अनिल राजभर वाराणसी की शिवपुरी सीट से उतरे हैं।

योगी के एक और मंत्री रवींद्र जायसवाल वाराणसी उत्तर, नीलकंठ तिवारी वाराणसी दक्षिण, मंत्री गिरीश यादव जौनपुर, मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल मिर्जापुर की मड़िहान सीट से हैं। दारा सिंह चौहान मऊ की घोसी सीट से प्रत्याशी हैं। इनके अलावा दुर्गा प्रसाद यादव नौवीं बार आजमगढ़ सीट से सपा के उम्मीदवार हैं। आलमबदी आजमी निजामाबाद सीट से, शाहगंज से शैलेंद्र यादव ललई, भदोही की ज्ञानपुर सीट से विजय मिश्रा भी मैदान में हैं। इनके अलावा सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर गाजीपुर की जहूराबाद सीट से और पूर्व सांसद तूफानी सरोज सपा की ओर से केराकत सीट से उतरे हैं। बाहुबली और पूर्व सांसद धनंजय सिंह जौनपुर की मल्हनी सीट से जेडीयू उम्मीदवार हैं। वहीं, एक और बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास मऊ सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

Exit mobile version