News Room Post

NCB Seized 82.53 Kg Cocaine Worth 900 Crore In Delhi : दिल्ली में 900 करोड़ की 82.53 किलो कोकीन जब्त, 4 गिरफ्तार, गृहमंत्री अमित शाह ने नारकोटिक्स अफसरों की थपथपाई पीठ

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नशा मुक्त भारत अभियान को पूरा करने की दिशा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आदेशानुसार एक्शन लेते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। एनसीबी ने दिल्ली के जनकपुरी और नांगलोई क्षेत्र से 82.53 किलो उच्च क्षमता वाली कोकीन जब्त की है। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। जब्त कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 900 करोड़ रुपए के आस-पास आंकी गई है। वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने इस जबर्दस्त एक्शन के लिए नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के अफसरों की सराहना भी है।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Delhi: Narcotics Control Bureau DDG, Neeraj Kumar Gupta says, &quot;A total of 4 people have been arrested. We had earlier seized about 1 kg of cocaine from a small courier company and we were continuously following it. We got information during the investigation and we went… <a href=”https://t.co/mIEnLxIuG9″>pic.twitter.com/mIEnLxIuG9</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1857693515284951471?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 16, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर जनरल नीरज कुमार गुप्ता ने बताया कि 11 नवम्बर को मिली टिप के आधार पर हमने पहले एक छोटी कूरियर कंपनी से लगभग 1 किलो कोकीन जब्त की थी और हम उसे लगातार फॉलो कर रहे थे। इसके बाद हमें एक घर में लगभग 73 पैकेट मिले और उसमें से 81.5 किलोग्राम से अधिक कोकीन बरामद हुई।  उन्होंने बताया कि पहला पार्सल जो 11 नवंबर को जब्त किया था, उसे ऑस्ट्रेलिया भेजा जाना था। इसके अलावा, अगस्त के महीने में भी एक पार्सल जब्त किया गया था उसे भी ऑस्ट्रेलिया भेजा जाना था।

डिप्टी डायरेक्टर जनरल नीरज गुप्ता ने बताया कि जल्द ही हम इसमें शामिल मुख्य लोगों को पकड़ लेंगे। इस केस में दो लोगों को शुक्रवार 15 नवम्बर को जबकि दो लोगों को आज गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए दो लोगों का काम कोकीन को स्टोर करके डिस्ट्रीब्यूट करने का था। जबकि एक व्यक्ति का काम कूरियर कंपनी में पार्सल बुक कराने का था। स्कैनर से पार्सल को बचाने के लिए इन लोगों ने 6 लेयर की पैकिंग की थी।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>The back-to-back major breakthroughs against illegal drugs in a single day demonstrate the Modi government&#39;s unwavering resolve to build a drug-free Bharat. The NCB today confiscated 82.53 kg of high-grade cocaine in New Delhi. The massive drug consignment worth approximately Rs…</p>&mdash; Amit Shah (@AmitShah) <a href=”https://twitter.com/AmitShah/status/1857430235408675225?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 15, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

उधर, गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बड़ी सफलता पर एनसीबी टीम को बधाई दी। गृहमंत्री ने लिखा, एक ही दिन में अवैध नशीली दवाओं के खिलाफ एक के बाद एक बड़ी सफलताएं, नशा मुक्त भारत बनाने के लिए मोदी सरकार के अटूट संकल्प को प्रदर्शित करती हैं। ड्रग रैकेटों के खिलाफ हमारी तलाश और कार्रवाई आगे भी इसी तरह से जारी रहेगी।

 

Exit mobile version