News Room Post

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर नुमाइश ग्राउण्ड में 3 दिवसीय मेले/प्रदर्शनी कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद मुजफ्फरनगर में केन्द्रीय राज्य मंत्री डा संजीव बालियान, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, राज्य मंत्री विजय कश्यप, विधायक उमेश मलिक, विधायक विक्रम सैनी, विधायक प्रमोद उटवाल ने आज नुमाईश ग्राउण्ड में आयोजित तीन दिवसीय मेले/प्रदर्शनी कार्यक्रम का फीता काटकर व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके पश्चात मंत्रीगणों, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा उप्र दिवस पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विभागीय कल्याणकारी योजनाओं के कैम्प/स्टॉल पर जाकर निरीक्षण भी किया।

जनप्रतिनिधियों द्वारा गुड़ के स्टॉल पर गुड़ के स्वाद को भी चखा। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा जल संरक्षण के उद्देश्य से कैच द रेन का एक पोस्टर/पम्पलेट का भी विमोचन किया गया।

इस मौके पर राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गयी है। स्वच्छ भारत मिशन के उदेश्य को पूरा किया जाये। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास दिये जा रहे है इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाएं संचालित है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाने का कार्य पारदर्शी तरीके से किया है। प्रदेश सरकार द्वारा आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए अनेकों योजनाएं संचालित की है और समाज के आखिरी व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य किया गया है।

उन्होंने कहा कि सभी सामाजिक हित एवं जनकल्याणकारी योजनाओं में अपनी भूमिका निभायें और मन में भाव रखे कि समाज हित एवं विकास के कार्यो को बढावा देना है। जिससे हमारा प्रदेश उत्तम प्रदेश बने। इससे भी महत्वपूर्ण है कि जनपद में विकास कार्य हो और जनपद का तीव्र विकास हो। हम पूरी ईमानदारी से कार्य करें और अपने प्रदेश की एक अलग पहचान बनायें और प्रदेश में अपने जनपद को सिरमौर बनायें। उन्होंने जनपद की जनता से अपील करते हुए कहा कि विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए इस मेले/प्रर्दशनी में अधिक से अधिक संख्या में आकर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाये व दूसरों को भी बतायें।

Exit mobile version