News Room Post

Patra Chawl Land Scam: शिवसेना सांसद संजय राउत को तगड़ा झटका, अब इतने दिनों तक बढ़ाई गई ED की कस्टडी

नई दिल्ली। जुलाई के आखिरी दिनों से ही शिवसेना सांसद संजय राउत का नाम चर्चा में बना हुआ है। पत्रा चॉल घोटाला (Patra Chawl Land Scam) मामले में ईडी के अधिकारियों द्वारा उनके आवास पर छापेमारी भी हुई। इस छापेमारी से पहले दो मर्तबा शिवसेना सांसद को समन भी जारी किया गया था। हालांकि दोनों बार राउत ने ईडी दफ्तर आना जरूरी नहीं समझा। इसके बाद जांच एजेंसी ने उनके यहां छापेमारी की जिसमें ईडी को 11.5 लाख रुपए मिले और बाद में राउत को मामले में गिरफ्तार कर लिया गया।

अब इस मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही। पात्रा चॉल घोटाले के मामले में ईडी की स्पेशल कोर्ट ने राउत को झटका देते हुए 8 अगस्त तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कस्टडी में भेज दिया है। बता दें कि आज गुरुवार को संजय राउत की हिरासत का समय खत्म हो रहा था ऐसे में उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। वहीं, आज हुई सुनवाई में कोर्ट ने राउत को झटका देते हुए उन्हें 5 और दिन की ईडी की कस्टडी में भेजने का निर्णय लिया है। इससे पहले जब शिवसेना सांसद को 1 अगस्त को ईडी के स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था तो ईडी ने कोर्ट से 8 दिनों की कस्टडी की मांगी की थी। हालांकि उस वक्त कोर्ट ने उन्हें 4 अगस्त तक के लिए हिरासत में भेजा था।

आपको बता दें, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने PMLA के तहत गिरफ्तारी से पहले संजय राउत से कई घंटों की पूछताछ की गई थी। रात करीब जब 12 बजे संजय राउत को गिरफ्तार किया गया था तो उसके आधे घंटे बाद उनके भाई सुनील राउत भी ईडी दफ्तर पहुंचे थे। ईडी दफ्तर जाते हुए सुनील राउत के हाथ में एक बैग भी नजर आए थे।

भाई की गिरफ्तारी पर कही थी ये बात

संजय राउत की गिरफ्तारी के बारे में बोलते हुए भाई सुनील राउत ने कहा था कि ईडी संजय राउत से डरती है। यही कारण है कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। सुनील राउत ने आगे ये भी कहा कि फर्जी दस्तावेजों के सहारे संजय राउत को पात्रा चॉल मामले से जोड़ने की साजिश रची जा रही है। राउत की गिरफ्तारी सिर्फ उनकी आवाज को दबाने के लिए की गई है।

Exit mobile version