News Room Post

Gujarat: लड़के को बनाकर दिया था ‘लड़की वशीकरण ताबीज’, पता चलते ही युवती ने दरगाह पहुंकर कर दी मौलवी की धुनाई

Gujarat

नई दिल्ली। शिक्षा का क्षेत्र हो, विज्ञान का या फिर कोई दूसरा क्षेत्र भारत आज हर क्षेत्र में सफलता के झंडे गाड़ रहा है। भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के मुकाम तक पहुंच गया है। बच्चों से लेकर युवा और बड़े सभी अपने काम से भारत देश का नाम रौशन कर रहे हैं। हालांकि आज भी कई लोग ऐसे हैं जो अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र की शक्तियों पर आंख बंद करके विश्वास करते हैं लेकिन वो कहते हैं न कि झूठ-फरेब का चोला ओढ़े लोगों का सच एक दिन सामने आ ही जाता है। ऐसा ही कुछ वाक्या गुजरात से सामने आया है। यहां जूनागढ के बामनवास गांव की एक दरगाह में धागा, ताबीज व तंत्र मंत्र से इलाज करने वाले मौलवी को लडकी को वश में करने का ताबीज बनाना महंगा पड़ गया।

क्या है पूरा मामला…

दरअसल, हुआ कुछ यूं था कि यहां जूनागढ़ के बामनवास गांव की एक दरगाह में एक मौलवी धागा, ताबीज व तंत्र मंत्र से इलाज करने का दावा करता था। कुछ समय पहले मौलवी ने एक युवक को लड़की को अपने वश में करने का ताबीज बनाकर दिया था। अब जैसे ही ये बात उस लड़की को पता चली तो वो तमतमाती हुई दरगाह पहुंची और मौलवी की जमकर धुनाई कर दी।

लड़की ने मौलवी की कर दी धुनाई

लड़की ने जब मौलवी की धुनाई की तो उसके बाद विज्ञान जाथा के अध्यक्ष जयंत पंड्या भी वहां अपनी टीम के साथ पहुंच गए। विज्ञान जाथा के पंड्या ने मौलवी से जब तंत्र-मंत्र से इलाज व चमत्कार दिखाने के लिए कहा तो ढोंगी मौलवी का पर्दाफाश हो गया। सच सामने आने के बाद मौलवी ने लिखित शपथ देते हुए भविष्य में इस तरह के किसी भी चमत्कार के दाने नहीं करने की बात कही है।

धीरेंद्र शास्‍त्री को भी दे चुके हैं चुनौती

बता दें, विज्ञान जाथा गुजरात के सौराष्ट्र में काफी चर्चा में रहते हैं। ये पहले कई दरगाहों में कैंसर के इलाज और प्रेत बाधा दूर करने के दावों की पोल खोल चुके हैं। विज्ञान जाथा ने बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री को भी चुनौती दी थी। हालांकि धीरेंद्र शास्त्री ने किसी भी तरह के चमत्कार से इनकार कर इस विवाद पर विराम लगा दिया था।

Exit mobile version