News Room Post

Ajab Gazab News: एक ऐसा शहर जहां नहीं चलता कोई कानून, सभी जीते हैं मनमुताबिक जिंदगी

नई दिल्ली। ऐसा कोई देश नहीं जहां कानून न हो, कहीं प्रजातंत्र है, तो कहीं राजतंत्र, तो कहीं तानाशाही। ऐसी जगहें केवल कल्पनाओं और फिल्मों में ही मिलती हैं जहां किसी तरह का कोई कानून न हो, क्योंकि कानून के बिना किसी देश को चला पाना असंभव है। कानून के बिना जनता बेलगाम हो जाती है और वहां हत्या, लूट, चोरी जैसे अपराध पनपने लगते हैं। लेकिन किसी देश के सुचारू और व्यवस्थित रूप से चलने के लिए कानून का होना बहुत जरूरी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसी जगह भी है, जहां किसी तरह का कोई कानून नहीं है। अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक शहर है जिसका नाम ”स्लैब सिटी” है, जहां कोई कानून नहीं चलता। यहां के लोगों पर किसी तरह का कोई बंधन नहीं है। इतना ही नहीं, वीरान और रेगिस्तानी इलाके में बने इस शहर में न तो कोई पानी सप्लाई है न ही कोई जल स्रोत, न ही गैस है और न ही बिजली। यहां पर लोग बंदूकें और ड्रग्स लेकर बेहिचक खुला घूमते हैं, क्योंकि इन्हें कोई रोकने वाला नहीं है।

यहां पर रहने वाले अधिकतर लोग अपराधी और कानून के भगोड़े हैं या फिर वे किसी प्रकार की मानसिक समस्या से पीड़ित हैं। दरअसल, द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिकी सैनिकों ने अपनी ट्रेनिंग के लिए इस जगह को बनाया था और साल 1956 में ट्रेनिंग के बाद इस जगह को तोड़ दिया गया था। इसके बाद ये एक खंडहर और मलबे में बदल गई थी, धीरे-धीरे उस जगह से गुजरने वाले घुमक्कड़ों और पूर्व सैनिकों ने वहां रहने की जगह बना ली। कहा जाता है कि यहां के लोगों को दुनिया से कोई लेना-देना नहीं है, वो अपनी दुनिया में मस्त रहते हैं।

उनके पास न तो कोई घड़ी है, न ही कोई कैलेंडर, जिस वजह से उन्हें समय, दिन-साल या महीने का पता नहीं चल पाता। वो मन मुताबिक जिंदगी जीते हैं और आवारा सा घूमते-टहलते दिख जाते हैं। यहां के लोग अजीबोगरीब और उल्टे सीधे कपड़े पहने रहते हैं। यहां पर रहने वालों में से कई लोग भगोड़े अपराधी हैं, तो कुछ मन मर्जी की जिंदगी जीने के लिए यहां बस गए हैं, जो उन्हें इस इलाके से बाहर की दुनिया में करने को नहीं मिलता है।

Exit mobile version