News Room Post

VIDEO: कांग्रेस नेता खड़गे ने माथे से पोछवाया टीका, सोशल मीडिया पर विरोध

mallikarjun kharge 34

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों से महरूम चल रहे कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे आज एकाएक चर्चा में आ गए। दरअसल, चुनाव प्रचार करने कुलबर्गी पहुंचे खड़गे ने पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी कर दी। उन्होंने प्रधानमंत्री को जहरीला सांप बता दिया जिसके बाद उन्हें बीजेपी के आक्रोश का सामना करना पड़ा। बीजेपी की तरफ से सबसे पहले केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मोर्चा संभालते हुए खड़गे पर हमला बोला। उन्होंने खड़गे को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खड़गे को पार्टी अध्यक्ष बनाया लेकिन कोई उन्हें ऐसा नहीं मानता, इसलिए उन्होंने सोनिया गांधी के बयान से भी घटिया बयान देने की सोची।

इसके बाद स्मृति ईरानी ने खड़गे पर निशाना साधा। ईरानी ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान इस बात का प्रतिबिंब है कि गांधी परिवार पीएम के बारे में क्या महसूस करता है… उन्होंने स्पष्टीकरण दिया कि वह भाजपा की विचारधारा पर हमला कर रहे हैं। भाजपा की विचारधारा राष्ट्र पहले है। तो क्या वह कह रहे हैं कि वह पीएम मोदी पर हमला नहीं कर रहे थे, बल्कि वह भारत पर हमला कर रहे थे।

वहीं, खड़गे द्वारा पीएम मोदी पर किए गए अशोभनीय टिप्पणी को लेकर विवाद थमा भी नहीं था कि वो अब एक और विवादित कृत्य को लेकर सवालों के घेरे में आ गए हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर खड़गे का एक वीडियो काफी चर्चा में है, जिसमें किसी कार्यक्रम में शिरकत करते हुए नजर आ रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान उनके माथे पर टीका लगा हुआ है, जिसे कोई शख्स अपने रूमाल से साफ करता हुआ नजर आ रहा है, जिसे लेकर अब खड़गे सवालों के घेरे में आ सकते हैं।

हालांकि, इस वीडियो पर किसी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। उधर , यह वीडियो कब का है, उसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन यह वीडियो अभी खासा चर्चा में है। बता दें कि आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर खड़गे कुलबर्गी पहुंचे। जहां उन्होंने पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी की है।

Exit mobile version