News Room Post

J&K Rail Network: जम्मू से श्रीनगर तक रेल यात्रा का नया चैप्टर हुआ शुरु, USBRL को मिला CRS अप्रूवल

J&K Rail Network: भारतीय रेलवे जम्मू और श्रीनगर के बीच दो नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत करने की योजना बना रहा है। इसके साथ राज्य में चलने वाली सेमी-हाई-स्पीड ट्रेनों की संख्या बढ़कर चार हो जाएगी। पहले से ही नई दिल्ली से कटरा के लिए दो वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

Railways

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में रेल सफर के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। जम्मू से श्रीनगर तक के बहुप्रतीक्षित रेल मार्ग, उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (USBRL), को कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (CRS) से अप्रूवल मिल गया है। इस अप्रूवल के बाद ट्रेनें अब सीधे तौर पर कश्मीर घाटी तक सफर करेंगी। भारतीय रेलवे के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा।

वंदे भारत, डेमू और मेमू ट्रेनों का संचालन होगा शुरू

श्री माता वैष्णो देवी धाम कटरा से रियासी के बीच 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने की अनुमति मिल चुकी है। वहीं, स्टेशनों की लूप लाइन पर ट्रेन 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से संचालित होगी। भारतीय रेलवे जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस, डेमू, और मेमू ट्रेनों को जम्मू से श्रीनगर तक चलाने की योजना पर कार्य कर रही है।

कश्मीर घाटी के लिए वंदे भारत ट्रेन सेवा

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की एक विशेष सेवा जम्मू से श्रीनगर तक के लिए आरंभ की जाएगी। यह ट्रेन कटरा-श्रीनगर-कटरा मार्ग पर चलेगी और बीच में बनिहाल, काजीगुंड सहित प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।

दो नई वंदे भारत ट्रेनों की घोषणा संभव

भारतीय रेलवे जम्मू और श्रीनगर के बीच दो नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत करने की योजना बना रहा है। इसके साथ राज्य में चलने वाली सेमी-हाई-स्पीड ट्रेनों की संख्या बढ़कर चार हो जाएगी। पहले से ही नई दिल्ली से कटरा के लिए दो वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

जम्मू-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन सेवा जल्द होगी शुरू

जम्मू और श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेन सेवा चालू वित्तीय वर्ष में शुरू होने की उम्मीद है। इन ट्रेनों का संचालन और रखरखाव उत्तर रेलवे के जम्मू डिवीजन द्वारा किया जाएगा।

प्रस्तावित टाइम टेबल

सूत्रों के अनुसार, कटरा से श्रीनगर के लिए वंदे भारत ट्रेन सुबह 8:10 बजे कटरा से रवाना होगी और 11:20 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। वापसी की यात्रा में यह ट्रेन श्रीनगर से दोपहर 12:45 बजे प्रस्थान करेगी और 3:55 बजे कटरा पहुंचेगी। हालांकि, अभी रेल मंत्रालय की ओर से अंतिम टाइम टेबल जारी नहीं किया गया है। यह नई सुविधा केवल यात्रियों की यात्रा को आरामदायक और तेज़ बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था और पर्यटन के लिए भी एक सकारात्मक संकेत है। वंदे भारत जैसी अत्याधुनिक ट्रेन सेवा के माध्यम से अब देश की अन्य क्षेत्रों के साथ कश्मीर घाटी का बेहतर संपर्क स्थापित होगा।

Exit mobile version