News Room Post

आम आदमी पार्टी नेता गोपाल राय ने दिल्ली पुलिस पर उठाए सवाल, कहा बेगुनाहों को उठा रही पुलिस

नई दिल्ली। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस को फिर से कटघरे में खड़ा किया है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय के मुताबिक, दिल्ली पुलिस निर्दोष लोगों को पकड़ रही है। मंत्री ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस मुद्दे को लेकर वह सोमवार शाम दिल्ली पुलिस आयुक्त एस.एन. श्रीवास्तव से भी मुलाकात करेंगे।   Gopal Rai AAP SN Shrivastava Delhi police

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा के बाद पुलिस की भूमिका पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, “मेरे साथ ही सीलमपुर और मुस्तफाबाद के विधायकों का भी मानना है कि दिल्ली पुलिस बेकसूर लोगों को उठा रही है। हम लोग दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करेंगे और उनके सामने यह मुद्दा उठाएंगे।”

रविवार रात दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में हिंसा की अफवाहें फैलाई गई थीं। गोपाल राय ने कहा कि रविवार को जो अफवाह फैलाकर डर का माहौल पैदा करने की कोशिश की गई, यह दिखाता है कि कुछ लोग दिल्ली में डर का माहौल बनाए रखना चाहते हैं।

मंत्री ने कहा कि हिंसा के बाद डर के कारण अपना घर छोड़ चुके लोगों के लिए और घर जलाए जाने के कारण बेघर हुए लोगों के लिए दिल्ली सरकार ने अस्थायी कैम्पों की व्यवस्था की है। सोमवार को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इन कैम्पों का मुआयना किया। राय ने यहां राहत कार्यों की समीक्षा भी की। इस दौरान उनके साथ आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

बाबरपुर से विधायक गोपाल राय ने कहा, “स्थानीय विधायक एवं अधिकारियों के साथ ईदगाह, मुस्तफाबाद में लगाए गए राहत शिविर का हमने जायजा लिया, जिसमें लगभग 1000 लोगों के रुकने, खाने-पीने और दवाओं का प्रबंध किया गया है। पीड़ितों को दिल्ली सरकार हर संभव मदद कर रही है।”

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी सोमवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में लगाए गए कैम्पों का दौरा किया। यहां राहत शिविरों में मौजूद महिलाओं से मुलाकात करने के बाद स्वाति ने कहा, “दिल्ली सरकार द्वारा हिंसा प्रभावित क्षेत्र में लगाए गए राहत कैम्प का निरीक्षण किया है। इस कैम्प में करीबन 200 ऐसे लोग रह रहे हैं, जिनका घर पूरी तरह से जल गया।”

स्वाति ने कहा कि उन्हें महिलाओं ने बताया कि कैम्प में पर्याप्त सुविधाएं दी जा रही हैं और उनके मुआवजे के फॉर्म भी भरा जाने लगा है।

Exit mobile version