News Room Post

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की चौथी सूची, 21 नए उम्मीदवारों को मिला टिकट

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी चौथी उम्मीदवार सूची जारी कर दी है। इस नई सूची में 21 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिसके बाद अब पार्टी ने कुल 61 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। खास बात यह है कि इस बार पार्टी ने एक महिला पहलवान को भी टिकट दिया है।

जुलाना से महिला पहलवान को टिकट

जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट के सामने आम आदमी पार्टी ने WWE रेसलर कविता दलाल को मैदान में उतारा है। यह फैसला पार्टी की ओर से जुलाना की राजनीति में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। कविता दलाल एक जानी-मानी पहलवान हैं, और उनके मैदान में उतरने से इस सीट पर मुकाबला और भी रोचक हो गया है।

कैथल और करनाल से आप के उम्मीदवार

इसके अलावा, आम आदमी पार्टी ने कैथल से सतबीर गोयतऔर करनाल से सुनील बिंदल को टिकट दिया है। अंबाला कैंट में राज कौर गिल, यमुना नगर में ललित त्यागी, लाडवा से जोगा सिंह, पानीपत ग्रामीण से सुखबीर मलि, गानौर से सरोज बाला राठी, सोनीपत से देवेंद्र गौतम, गोहाना से शिव कुमार रंगीला, और बरोदा से संदीप मलिक को टिकट दिया गया है।


अन्य प्रमुख उम्मीदवारों की सूची

अब तक 61 सीटों पर घोषित हो चुके हैं उम्मीदवार

आम आदमी पार्टी अब तक कुल 61 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। इससे पहले पार्टी ने अपनी तीसरी सूची 10 सितंबर को जारी की थी, जिसमें 11 उम्मीदवारों के नाम थे। दूसरी सूची में 9 और पहली सूची में 20 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। हरियाणा की कुल 90 विधानसभा सीटों में से अब 61 सीटों पर आप ने अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं।

 

Exit mobile version