News Room Post

CM Arvind Kejriwal: AAP को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा, तो गदगद हुए सीएम केजरीवाल, कार्यकर्ताओं से कहा- जेल जाने के लिए रहे तैयार

CM Arvind Kejriwal: उन्होंने कार्यकर्ताओं के समक्ष यह भी स्पष्ट कर दिया कि जिन लोगों को भी जेल जाने से डर लगता है, वो पार्टी छोड़कर दूसरों दलों का दामन थाम सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम पहले भी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के खिलाफ अपनी आवाज मुखर रूप से उठा चुके हैं और आगे भी इसी तरह से उठाते रहेंगे और जिन लोगों को इन गतिविधियों के खिलाफ आवाज उठाने में दिक्कत महसूस होती है, वो पार्टी छोड़ सकते हैं।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय दर्जा मिलने पर आप संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गदगद नजर आ रहे हैं। वो इसे बीजेपी के खिलाफ मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, इस खास खुशी के मौके पर उन्होंने जेल में बंद पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को भी याद किया। इतना ही नहीं, उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आने वाले दिनों में हम सभी लोगों को जेल भरो आंदोलन में बढ़चढ़कर हिस्सा लेना होगा।

उन्होंने कार्यकर्ताओं के समक्ष यह भी स्पष्ट कर दिया कि जिन लोगों को भी जेल जाने से डर लगता है, वो पार्टी छोड़कर दूसरों दलों का दामन थाम सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम पहले भी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के खिलाफ अपनी आवाज मुखर रूप से उठा चुके हैं और आगे भी इसी तरह से उठाते रहेंगे और जिन लोगों को इन गतिविधियों के खिलाफ आवाज उठाने में दिक्कत महसूस होती है, वो पार्टी छोड़ सकते हैं। बता दें कि सीएम केजरीवाल का यह बयान आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय दर्जा मिलने के बाद आया है।

ध्यान रहे कि आगामी लोकसभा सहित विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आप संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसे अपनी पार्टी की बड़ी उपलब्धि के रूप में पेश करने की कोशिश करेंगे। बता दें कि बीते सोमवार को चुनाव आयोग ने टीएमसी, राकांपा और भाकपा से जहां राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा छीन लिया था, तो वहीं आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दे दिया गया था, जिसे आगामी दिनों में आप एक बड़ी उपलब्धि के रूप में पेश करने की कोशिश करेगी । बहरहाल, अब आगामी दिनों में इसे लेकर कैसा सियासी माहौल रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version