नई दिल्ली। जहांगीरपुरी के बाद अब दिल्ली नगर निगम MCD का अतिक्रमण विरोधी अभियान सोमवार को शाहीन बाग में चलाया जा रहा है। एमसीडी ने इसका नोटिस पहले ही जारी कर दिया था। सुबह करीब 11 बजे से शाहीन बाग में अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान किसी तरह का हंगामा या बवाल ना हो इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। आपको बता दें कि दिल्ली के शाहीन बाग, जसोला और कालिंदी कुंज में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण है। एमसीडी ने इससे पहले हनुमान जयंती के दौरान हिंसा वाले इलाके जहांगीरपुरी में बुलडोजर चलाया था। उसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील हुई थी। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 2 हफ्ते के लिए अतिक्रमण विरोधी अभियान पर रोक लगा दी थी।
दिल्ली: शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने की कवायद, बुलडोजर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने किया विरोध pic.twitter.com/LMCLY5GUyC
— Newsroom Post (@NewsroomPostCom) May 9, 2022
उधर दिल्ली नगर निगम का बुलडोजर शाहीन बाग अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचा तो इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। शाहीनबाग इलाके में एमसीडी द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में लोग सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों ने बुलडोजर को सड़क पर ही रोक दिया गया है। इस बीच, शाहीन बाग में अतिक्रमण की कार्रवाई तत्काल रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई, जिसे सुनने से कोर्ट ने सिरे से खारिज कर दिया है।
दिल्ली: शाहीनबाग इलाके में MCD द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में लोग सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों ने बुलडोजर को सड़क पर ही रोक दिया गया है। पर्याप्त सुरक्षा बल मौके पर मौजूद है। pic.twitter.com/9bSBrOBPRn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2022
शाहीनबाग इलाके में एमसीडी द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस और आप कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे हुए है।वहीं आप विधायक अमानतुल्लाह खान शाहीन बाग पहुंचे हैं। इतना ही नहीं अमानतुल्लाह खान ने शाहीन बाग में बुलडोजर चलाए जाने की कार्रवाई पर उनकी बौखलाहट सामने आई है। अमानतुल्लाह खान ने कहा, ”अब मैं आया हूं, अभी देखता हूं कहां चल रहा है बुलडोजर।” इसका वीडियो भी सामने आया है। इसके अलावा वो कहते है कि एमसीडी आकर यहां बताए कि कहां पर अतिक्रमण हुआ है। मैं खुद अपना बुलडोजर लगाकर अतिक्रमण हटाता हूं।
#WATCH | Delhi: AAP MLA Amanatullah Khan join the protest at Shaheen Bagh amid the anti-encroachment drive here. pic.twitter.com/4MJVGoku39
— ANI (@ANI) May 9, 2022
अमानतुल्लाह खान ने कहा, ”मस्जिद के सामने एक शौचालय था, जिसे मैंने अपने पैसे से हटवाया। पूरी विधानसभा में जहां-जहां अतिक्रमण है, MCD वाले मुझे बताएं, मैं खुद हटवा दूंगा। ये यहां आकर माहौल खराब कर रहे हैं, राजनीतिकरण किया जा रहा है।”
मस्जिद के सामने एक शौचालय था, जिसे मैंने अपने पैसे से हटवाया। पूरी विधानसभा में जहां-जहां अतिक्रमण है, MCD वाले मुझे बताएं, मैं खुद हटवा दूंगा। ये यहां आकर माहौल खराब कर रहे हैं, राजनीतिकरण किया जा रहा है: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान pic.twitter.com/HPAtc0unZf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2022