News Room Post

Amanatullah Khan Sent To Judicial Custody : आप विधायक अमानतुल्ला खान को 23 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Amanatullah Khan Sent To Judicial Custody : दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का ईडी का अनुरोध स्वीकार कर लिया। खान को ईडी ने 2 सितंबर को गिरफ्तार किया था, तब से वो ईडी की कस्टडी में थे। आज ईडी ने कोर्ट में कहा कि अब उसे खान की कस्टडी की जरूरत नहीं है, इसलिए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाए।

नई दिल्ली। दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 14 दिन की यानी 23 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। खान को ईडी ने 2 सितंबर को गिरफ्तार किया था। इससे पहले ईडी ने खान के घर सुबह-सुबह छापेमारी की थी। इस दौरान आप विधायक से लंबी पूछताछ भी की गई थी। लगभग चार से पांच घंटे की छानबीन और पूछताछ के बाद अमानतुल्ला को गिरफ्तार कर लिया गया था। आप विधायक गिरफ्तारी के बाद से ईडी की रिमांड पर थे।

ईडी ने आज कोर्ट में कहा कि अब खान को रिमांड में रखकर पूछताछ की जरूरत नहीं है इसी के साथ उनको न्यायिक हिरासत में भेजने का अनुरोध किया जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया। आप विधायक पर आरोप है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने 32 लोगों की नियुक्ति कीं जिसमें ज्यादातर उनके अपने परिचित और रिश्तेदार शामिल थे। इसके अतिरिक्त वक्फ बोर्ड की जमीन को गलत तरीके से पट्टे पर देने का भी खान पर आरोप है। इन नियुक्तियों और जमीन पट्टे पर देने के एवज में खान ने मोटी रकम वसूली और उस रकम को रियल एस्टेट में खपाया। इन्हीं आरोपों के चलते ईडी ने अमानतुल्ला खान के खिलाफ केस दर्ज किया था।

हालांकि इस मामले में आप विधायक का कहना है कि उनको बेवजह फंसाया जा रहा है। इस मामले की जांच सीबीआई और ईडी दोनों के द्वारा की जा रही है। सबसे पहले सीबीआई ने इस मामले में केस दर्ज किया था और कार्रवाई करते हुए आप विधायक को गिरफ्तार किया था। कुछ दिन हिरासत में रहने के बाद खान को कोर्ट से जमानत मिल गई थी और वो जेल से बाहर आ गए थे। अब उन पर ईडी ने शिकंजा कस दिया है।

Exit mobile version