नई दिल्ली। समस्त देश में 75वें स्वतंत्रता दिवस से पहले जब राष्ट्र ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ का जश्न मना रहा है। मोदी सरकार आजादी 75 साल पूरे होने से पहले लोगों के मन में राष्ट्रीय की भावना को बढ़ा रही है और देश भर में भारत को आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के पोस्टर्स लगाए जा रहे हैं। लेकिन दिल्ली की केजरीवाल सरकार और आम आदमी पार्टी (AAP) देश स्वतंत्रता सेनानियों की जगह बांग्लादेशी मौलाना के लिए प्यार उमड़ रहा है वीर सावरकर का अपमान करने वाली दिल्ली सरकार बांग्लादेशी मौलाना महमूद हसन को भारत का स्वतंत्रता सेनानी बता रही है। दरअसल केजरीवाल दिल्ली में मौलाना महमूद के पोस्टर लगा रही है। अब इस पोस्टर के बाद केजरीवाल सरकार विवादों में फंस गई है।
This @ArvindKejriwal says “We are the offspring (aulad) of Bhagat Singh.”
His sidekicks claim “We are the true patriots.”
Of course.
That’s why they showcase a Bangladeshi Maulana, born in 1950 in East Pakistan, as an Indian freedom fighter.
No, it is not an error.
m1 pic.twitter.com/a3egf6thhP— Kanchan Gupta ?? (@KanchanGupta) July 24, 2022
पोस्टर में दिल्ली सीएम केजरीवाल और आप विधायक अमानतुल्लाह खान भी नजर आ रहे है। इसके अलावा पोस्टर महात्मा गांधी, भगत सिंह, सुखदेव, मौलाना अबुल कलम आज़ाद और अशफ़ाक़ुल्लाह खान जैसे फ्रीडम फाइटर की भी दिखाया गया है।
#Exclusive
Freedom Fighter’s Fountain in Jamia Nagar: Photo of Bangladeshi Scholar figures beside Indian freedom fighters. Watch this report by @milan_reports. #ReporterDiary #RE pic.twitter.com/HcW42sQTE0— IndiaToday (@IndiaToday) July 23, 2022
इससे छलकता है कि आम आदमी पार्टी को बांग्लादेश के मौलाना से कितना प्रेम है और वो उसे भारत का स्वतंत्रता सेनानी बताने को उत्सुक है। ज्ञात हो कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने हाल ही में वीर सावरकर का तिरस्कार किया था। और उन्होंने अपने आप को भगत सिंह का अनुयायी बताया था।