newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: केजरीवाल का उमड़ा बांग्लादेशी मौलाना पर प्रेम, पोस्टर में फ्रीडम फाइटर के साथ दिखाए महमूद हसन की Photo

Delhi: पोस्टर में दिल्ली सीएम केजरीवाल और आप विधायक अमानतुल्लाह खान भी नजर आ रहे है। इसके अलावा पोस्टर महात्मा गांधी, भगत सिंह, सुखदेव, मौलाना अबुल कलम आज़ाद और अशफ़ाक़ुल्लाह खान जैसे फ्रीडम फाइटर की भी दिखाया गया है।

नई दिल्ली। समस्त देश में 75वें स्वतंत्रता दिवस से पहले जब राष्ट्र ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ का जश्न मना रहा है। मोदी सरकार आजादी 75 साल पूरे होने से पहले लोगों के मन में राष्ट्रीय की भावना को बढ़ा रही है और देश भर में भारत को आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के पोस्टर्स लगाए जा रहे हैं। लेकिन दिल्ली की केजरीवाल सरकार और आम आदमी पार्टी (AAP) देश स्वतंत्रता सेनानियों की जगह बांग्लादेशी मौलाना के लिए प्यार उमड़ रहा है वीर सावरकर का अपमान करने वाली दिल्ली सरकार बांग्लादेशी मौलाना महमूद हसन को भारत का स्वतंत्रता सेनानी बता रही है। दरअसल केजरीवाल दिल्ली में मौलाना महमूद के पोस्टर लगा रही है। अब इस पोस्टर के बाद केजरीवाल सरकार विवादों में फंस गई है।

दरअसल, आम आदमी पार्टी विगत माह इससे पूर्व जामिया नगर में आयोजित ‘फ्रीडम फाइटर फाउंटेन’ में चाहती थी कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के संस्थापक मौलाना महमूद हसन देवबंदी के फोटो भी लगाई जाए। मगर केजरीवाल सरकार ने जो पोस्टर चस्पा किए उसमें देवबंदी का नहीं, बल्कि मौलाना महमूद हसन का लगा दिया, जो कि बांग्लादेशी है।

पोस्टर में दिल्ली सीएम केजरीवाल और आप विधायक अमानतुल्लाह खान भी नजर आ रहे है। इसके अलावा पोस्टर महात्मा गांधी, भगत सिंह, सुखदेव, मौलाना अबुल कलम आज़ाद और अशफ़ाक़ुल्लाह खान जैसे फ्रीडम फाइटर की भी दिखाया गया है।

इससे छलकता है कि आम आदमी पार्टी को बांग्लादेश के मौलाना से कितना प्रेम है और वो उसे भारत का स्वतंत्रता सेनानी बताने को उत्सुक है। ज्ञात हो कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने हाल ही में वीर सावरकर का तिरस्कार किया था। और उन्होंने अपने आप को भगत सिंह का अनुयायी बताया था।