News Room Post

AAP के संजय सिंह ने कहा- ‘शाहीन बाग प्रोटेस्ट वापस हो’, कुमार विश्वास ने कहा- ‘चादर लगी फटने तो..’

kejriwal kumar vishwas

नई दिल्ली। नागिरकता संशोधन कानून के खिलाफ के शाहीन बाग में 50 दिन से ज्यादा हो चुके हैं, विरोध प्रदर्शन जारी है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि शाहीन बाग के लोगों को अपना प्रोटेस्ट वापस लेना चाहिए। इस बयान पर कुमार विश्वास ने तंज कसा है।

संजय सिंह का बयान

दरअसल संजय सिंह ने शाहीन बाग के प्रदर्शन को लेकर कहा कि, शाहीन बाग के लोगों को प्रोटेस्ट वापस लेने पर विचार करना चाहिए, ताकि किसी को हिंसा फैलाने का मौका न मिले। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि, बीजेपी दिल्ली में बड़े बवाल की तैयारी कर रही है। इसी बयान पर कुमार विश्वास ने तंज कसा है।

“चादर लगी फटने तो प्रसाद लगा बंटने”

कुमार विश्वास ने इस खबर को रिट्वीट करते हुए लिखा है कि, “जिस अमानती गुंडे और उसके जोड़ीदार शरजिल इमाम से शुरू करवाया था उन्हें ही भेज कर उठवा दो, कह किस से रहे हो ? खुद का दांव जब खुद पर उल्टा पड़ने लगा तो ये बयानबाज़ी? चादर लगी फटने तो प्रसाद लगा बंटने।”

आपको बता दें कि केजरीवाल और उनके साथियों के मजे लेने के लिए कुमार विश्वास एक भी मौका नहीं छोड़ते। ट्विटर पर वो लगातार आप पर हमलावर रहते हैं। कई बार तो वो केजरीवाल के ट्वीट पर ऐसा जवाब देते हैं कि लोग उसे बेहद पसंद करते हैं।

इससे पहले केजरीवाल ने अपने एक ट्वीट में लिखा था कि, “मैं अमित शाह जी से कहना चाहता हूं – मुझे जितनी गालियां देनी है दे दो। लेकिन हमारे सरकारी स्कूल के बच्चों का अपमान मत करो। हमारे बच्चें बड़ी मेहनत से पढ़ते है और हमारी दिल्ली का नाम रौशन करते है।”

केजरीवाल के इस ट्वीट पर भी कुमार विश्वास ने अपने अंदाज में जवाब दिया था। कुमार विश्वास ने इस ट्वीट पर लिखा कि, “आए हाए, मेरे भोले-भाले लंपट! जब तुम देश की अस्मिता पर, देश की सेना पर, आरोप लगाते हो तो हिंदुस्तान में तुम पिटते हो और पाकिस्तान में तुम्हारे नाम का डंका..ग़ज़ब दोगलई।”

Exit mobile version