News Room Post

Parliament Monsoon Session: मुख्तार अब्बास नकवी को राज्यसभा में सदन का उपनेता नियुक्त किया गया

nakvi

नई दिल्ली। संसद का मॉनसून सत्र आज यानी सोमवार से शुरूआत हो गई है। संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही शुरू होते ही कोरोना की दूसरी लहर, महंगाई और चीन से जुड़े मामले और पत्रकारों-नेताओं की जासूसी को लेकर हंगामा शुरू हो गया। हंगामे के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उच्च सदन में भी अपने मंत्रिपरिषद का परिचय नहीं दे पाए। इससे पहले, पीएम अपने मंत्रिपरिषद का परिचय दे रहे थे, तब जमकर हंगामा हुआ, जिस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आपत्ति जताई।

राज्यसभा की कार्यवाही आज के लिए स्थगित हो गई है। वो कल सुबह 11 बजे फिर राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होगी।

केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद मुख्तार अब्बास नकवी को राज्यसभा में सदन का उपनेता नियुक्त किया गया।

विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 3 बजे तक स्थगित हुई हो गई थी।

विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 3:30 बजे तक ​स्थगित हो गई थी।

जोरदार हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही फिर स्थगित हो गई थी।

पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा था कि दलित-आदिवासी समुदाय के प्रतिनिधि से कुछ लोगों को पीड़ा हो रही है। विपक्ष की मानसिकता महिला विरोधी है। विपक्ष को आदिवासी मंत्री का परिचय पसंद नहीं है। सदन में ऐसा पहली बार देखा जा रहा है।

राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई थी। सदन में हंगामा जारी था।

संसद की सुरक्षा को लेकर नई दिल्ली के डीसीपी, दीपक यादव ने कहा कि हमने संसद में सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की थी। यहां की सुरक्षा हमारे लिए प्राथमिकता है। ड्रोन के खतरे को ध्यान में रखते हुए हमने यहां की सुरक्षा व्यवस्था की है। DDMA की दिशानिर्देश के अनुसार यहां पर सार्वजनिक सभा करने की अनुमति नहीं है।

जोरदार हंगामे के बीच लोकसभा की भी कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी। 2 बजे से फिर सदन शुरू हुआ था।

राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी। 12.24 बजे सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हो गया था।

लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने नए मंत्रियों को सदन में परिचय नहीं होना दिया ये मैं 24 साल में पहली बार देखा रहा हूं। रक्षा मंत्री ने ये भी कहा कि आज सदन की परंपरा को तोड़ा गया है।

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था- मैं सोच रहा था कि आज सदन में उत्साह का वातावरण होगा क्योंकि बहुत बड़ी संख्या में हमारी महिला सांसद, दलित भाई, ​आदिवासी, किसान परिवार से सांसदों को मंत्री परिषद में मौका मिला। उनका परिचय करने का आनंद होता। लेकिन शायद देश के दलित, महिला, ओबीसी,​ किसानों के बेटे मंत्री बनें ये बात कुछ लोगों को रास नहीं आती है। इसलिए उनका परिचय तक नहीं होने देते।

लोकसभा के नए सांसदों ने पद की शपथ ग्रहण की थी।

राज्यसभा में सांसदों ने अनुभवी अभिनेता दिलीप कुमार और अनुभवी एथलीट मिल्खा सिंह सहित इस साल अपनी जान गंवाने वाले सांसदों और हस्तियों को श्रद्धांजलि दी थी।

शिरोमणि अकाली दल ने कृषि कानूनों के खिलाफ संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बताया, “देश के किसान इंसाफ चाहते हैं। हम चाहते हैं कि सारी पार्टी एकजुट होकर केंद्र सरकार के खिलाफ खड़ी हों और कानून वापस लेने का दबाव डालें।”

Exit mobile version