News Room Post

ABVP: पीएचडी छात्रों के फेलोशिप की समय-सीमा में विस्तार की मांग को लेकर केन्द्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी से मिला अभाविप प्रतिनिधिमंडल

ABVP

नई दिल्ली। अभाविप दिल्ली तथा आईएआरआई के छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कोविड-19 की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए चौथे वर्ष के शोध छात्रों हेतु फेलोशिप की समय-सीमा में विस्तार की मांग को लेकर केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी से मुलाकात कर उन्हें इस सन्दर्भ में ज्ञापन सौंपा।

कोविड-19 तथा लॉकडाउन की परिस्थिति ने छात्रों के लैब वर्क तथा रिसर्च कार्यों को प्रभावित किया है, जिस कारण छात्रों के समक्ष पीएचडी पूरी करने में बाधा उत्पन्न हुई है। इस विषय को प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री के समक्ष प्रमुखता से रखा है ।

केन्द्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने प्रतिनिधिमंडल के अनुरोधों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी तथा डीजी आईसीएआर के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की। अभाविप ने केन्द्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी को इस संवेदनशील समय में छात्रों के भविष्य तथा करियर की स्थिति के बारे में विचार करने के लिए एक पत्र सौंपा है। पत्र में वर्तमान कोविड-19 स्थिति के परिणामस्वरूप आईएसीआर/आईएआरआई के छात्रों द्वारा निर्धारित समय के भीतर प्रतिबद्ध शोध कार्यों को पूरा करने की असमर्थतता , छात्रों के समक्ष रसायनों की अनुपलब्धता, तकनीकी सहायता में कमी जैसी अनेकों समस्याओं के विषय को रखा गया है।

प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को बताया की कई छात्रों को अपने पूरे शोध कार्य को दोबारा से शुरू करना पड़ सकता है। इन्हीं कारणों से छात्रों को शोध कार्यों को पूरा करने हेतु एक और वर्ष की आवश्यकता है। अभाविप दिल्ली के प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ यादव ने कहा कि ,” हम शोध छात्रों की समस्याओं को अलग-अलग निकायों के सामने लगातार रख रहे हैं। कृषि क्षेत्र से जुड़े शोध कार्य चूंकि प्रयोगशाला से जुड़े हुए हैं और निश्चित रूप से कोविड-19 के कारण उनका प्रयोगशाला का कार्य प्रभावित हुआ है ऐसे में सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र कदम उठाए जाएं। आज की हमारी वार्ता सकारात्मक रही है, हम आशा करते हैं कि शीघ्र हमने कृषि शोध से जुड़ी जिन समस्याओं को उठाया है उस पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा।”

प्रतिनिधिमंडल में अभाविप दिल्ली के प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ यादव, एग्रीविजन दिल्ली इकाई के संयोजक रोहित तथा आईएआरआई के छात्र शामिल रहे।

Exit mobile version