News Room Post

Video: JNU में स्कॉलरशिप मांगने पहुंचे ABVP के छात्रों को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जानवरों की तरह पीटा, किसी के हाथों में आया खून, तो किस का सिर हुआ जख्मी

नई दिल्ली। साहब..! ये जेएनयू में क्या हो रहा है। ये तो पूरी तरह से दादागिरी है। मतलब अब कोई भी विधार्थी आपके पास अपना हक मांगने जाएगा, तो क्या आप उसे पीटने पर ही आमादा हो जाएंगे। ये कहां का कानून है। वैसे तो ये लोग हर मसले पर संविधान का ज्ञान दिए फिरते हैं, लेकिन जब इनके पास कोई बच्चा अपना हक मांगने आता है, तो उसे पीटने पर ही आमादा हो जाते हैं। जम्हूरियत का चौथा खंभा होने के नाते कहेंगे कि ये रवैया ठीक नहीं है। सच कह रहे हैं, अगर आपको भी पता लग गया ना कि आज जेएनयू में क्या कुछ हुआ है, तो आपका खून खौल जाएगा।

जेएनयू में कुछ बच्चे बेचारे यूनिवर्सिटी स्टाफ के पास स्कॉलरशिप मांगने गए, जो कि उनक हक है। स्कॉलरशिप तो हिंदुस्तान में पढ़ने वाले हर बच्चे का जन्मसिद्ध अधिकार है। अगर कोई बच्चा छात्रवृत्ति के काबिल है , तो उसे ये मिलना चाहिए, लेकिन नहीं, देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के सर्वप्रतिष्ठित शैक्षाणिक संस्थान यानी जेएनयू में अगर आप पढ़ते हैं, तो भूल करके भी स्कॉलशिप लेने मत चले जाइएगा, नहीं तो कूट दिए जाएंगे। क्यों क्या हुआ।


क्यों चौंक रहे हैं आप। बिल्कुल सही कर रहे हैं। विश्वास नहीं हो रहा हो तो जरा पूछिए अखिल भारतीय परिषद के उन छात्रों से जिनकी यूनिवर्सिटी के स्टाफ ने जमकर पिटाई कर डाली ।


एबीवीपी के छात्रों को तो ऐसे पीटा गया है कि अभी ये दर्द के सैलाब में ही सराबोर हो गए हैं। बेचारे गए तो थे स्कॉलशिप मांगने, लेकिन इन्हें कूट दिया गया। इस पूरे प्रकरण का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस पर एक नहीं, दो नहीं, तीन भी नहीं, बल्कि बेशुमार लोग अपना रोष जाहिर करते दिख रहे हैं। उधर, पीड़ित छात्रों ने दिल्ली पुलिस से शिकायत करने की भी बात कही है। अब देखते हैं कि पुलिस मामले की शिकायत करने के बाद कुछ कार्रवाई करती है। हालांकि, यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब जेएनयू में किसी छात्र के खिलाफ हिंसात्मक रवैया अपनाया गया है, बल्कि इससे पहले भी कई मौकों पर जेएनयू जंग के मैदान में तब्दील होता हुआ दिखा है।


बहरहाल, अब इस मामले में सभी को इस बात का इंतजार रहेगा कि पुलिस क्या कुछ कार्रवाई करती है। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version