News Room Post

Tina Dabi: दिवाली पर IAS टीना डाबी के साथ हादसा, आतिशबाजी के वक्त चेहरे पर आई चिंगारी, देखें Video

Tina Dabi

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर की टॉपर टीना डाबी अक्सर चर्चा में रहती है। अतहर आमिर खान से तलाक के बाद से ही टीना डाबी को लेकर हर छोटी-बड़ी खबर सामने आती रहती है। अभी कुछ समय पहले ही टीना डाबी आईएएस अफसर डॉ. प्रदीप के. गवांडे के साथ दूसरी शादी के बंधन में बंधी है। न सिर्फ टीना डाबी बल्कि उनके पहले पति अतहर आमिर भी कश्मीर की ही रहने वाली डॉ. महरीन काजी के हमसफर हो गए हैं। दोनों की ही शादी की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हुए थे। अब एक बार फिर अपने एक वीडियो की वजह से टीना डाबी चर्चा में आ गई है।

बता दें, बीते दिन देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया गया था। इस खास मौके पर राजस्थान के जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी ने भी दिवाली के जश्न में आतिशबाजी का लुफ्त उठाया। टीना डाबी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो पटाखा जलाने के वक्त जख्मी होने से बाल-बाल बचती हुई नजर आ रही है। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि टीना डाबी अपने हाथ में फुलझड़ी लेकर पटाखे फोड़ रही होती है। इस दौरान टीना डाबी के आस-पास उनकी टीम भी दिखाई दे रही है। लेकिन पटाखा फोड़ने के दौरान अचानक आग की चिंगारियां टीना डाबी के चेहरे पर आ जाती हैं और वो खुद को बचाने के लिए जल्दी से पीछे हो जाती है। वीडियो में देखा जा सकता है कैसे टीना हादसे में जख्मी होने से बाल-बाल बच जाती है।

बता दें, दिवाली के मौके पर टीना डाबी ने जैसलमेर के शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में दीए जलाए और पटाखें भी फोड़े। डाबी गड़ीसर लेक पर जिला प्रशासन की तरफ से आयोजित दीप माला कार्यक्रम में भी शामिल रहीं। जहां, उन्होंने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। गौरतलब हो कि टीना डाबी के पति आईएएस अफसर डॉ. प्रदीप के. गवांडे उदयपुर में पोस्टेड हैं। गवांडे को राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक और पेट्रोलियम के निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है।

Exit mobile version