News Room Post

क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद पर कसा शिकंजा, पांच करीबियों पर की बड़ी कार्रवाई

Maulana Saad

नई दिल्ली। निजामुद्दीन मरकज मामले में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने तबलीगी जमात प्रमुख मौलाना साद के 5 करीबियों के पासपोर्ट को जब्त कर लिया है। इन पांचों आरोपियों के ऊपर पहले से ही एफआईआर दर्ज है। सूत्रों के मुताबिक, जब तक मामले की जांच चल रही है तब तक इनमें से कोई भी आरोपी देश छोड़कर नहीं जा सकता है। क्राइम ब्रांच के सूत्रों की माने तो ये पांचों मौलाना साद के बेहद करीबी हैं।

क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक तबलीगी जमात में मौलाना साद के अलावा इन पांचों आरोपियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। मरकज से जुड़ा कोई भी फैसला हो, मौलाना साद इनको उसमें जरूर शामिल करता था।

बता दें कि क्राइम ब्रांच मौलाना साद के बेटों और रिश्तेदारों समेत कुल 166 जमातियों से पूछताछ कर चुकी है। सूत्रों के मुताबिक ज्यादातर जमातियों ने क्राइम ब्रांच को दिए अपने बयान में माना कि 20 मार्च के बाद मरकज में रुकने के लिए मौलाना साद ने ही बोला था। ज्यादातर जमातियों ने क्राइम ब्रांच को बताया कि वो खुद से मरकज से निकलना चाहते थे लेकिन मौलाना साद ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया था।

Exit mobile version