नई दिल्ली। हाल ही में पंजाब में सत्ता परिवर्तन हुआ है, लेकिन पुराने नेताओं का उनके फ्लैट और गाड़ियों से मोह है कि छूट ही नहीं रहा। वर्तमान सरकार का पुराने नेताओं से घर और गाड़ियां वापस लेने का प्रक्रम जारी है। इसी के चलते प्रकाश सिंह बादल और बिक्रम मजीठिया को फ्लैट खाली करने के लिए कहा गया है। वहीं, कांग्रेस सरकार में डिप्टी सीएम पद पर आसीन रहे विधायक सुखजिंदर रंधावा को इनोवा गाड़ी रिटर्न करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा पूर्व मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और परगट सिंह के लिए भी गाड़ी वापस करने का नोटिस जारी होने का दावा किया जा रहा है। पंजाब में 5 बार मुख्यमंत्री रहे अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल को सेक्टर 4 में फ्लैट नंबर 37 अलॉट हुआ था, लेकिन इस बार प्रकाश सिंह बादल को विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से उनसे फ्लैट खाली करने को कहा जा रहा है। बादल से फ्लैट खाली कराने के बाद इसे आप विधायक गुरमीत खुड्डियां को अलॉट कर दिया जाएगा।
अमृतसर ईस्ट पर चुनावी जंग हारने वाले मजीठिया को फ्लैट नंबर 39 अलॉट किया गया था, उन्हें भी फ्लैट खाली करने को कहा गया है। हालांकि, उनकी पत्नी गनीव कौर मजीठिया ने विधायक में जीत हासिल की है, जिसके अन्तर्गत उन्होंने इस फ्लैट की मांग भी की थी, लेकिन तकनीकी कारणों से ऐसा नहीं हो सका। हालांकि, गनीव कौर ने अभी तक विधायक पद की शपथ नहीं ली है। मनप्रीत अयाली को अकाली कोटे से फ्लैट अलॉट हो चुका है, इसलिए अब ये फ्लैट डॉ. चरणजीत सिंह को अलॉट कर दिया गया है।