News Room Post

Rajasthan: आखिर क्या है उस लाल डायरी में, जिसकी वजह से राजेंद्र गुढ़ा से ‘डर’ गई गहलोत हुकूमत?

नई दिल्ली। राजस्थान विधानसभा में उस वक्त भारी हंगामा देखने को मिला, जब गहलोत सरकार से बर्खास्त हुए पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा विधानसभा में दाखिल हुए। गुढ़ा का आरोप है कि कांग्रेस नेताओं ने उन्हें विधानसभा के अंदर दाखिल नहीं होने दिया। इसके अलावा उनके साथ मारपीट व बदसलूकी की गई। गुढ़ा ने कहा कि लगभग 50 लोगों ने मुझ पर हमला किया, मुझे मुक्का मारा, लात मारी और कांग्रेस नेताओं ने मुझे विधानसभा से खींचकर बाहर निकाल दिया। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष ने मुझे बोलने तक नहीं दिया। मेरे ऊपर आरोप लगे कि मैं बीजेपी के साथ हूं।

मैं जानना चाहता हूं कि मेरी गलती क्या है? गुढ़ा लगातार कह रहे हैं कि कांग्रेस मुझे इसलिए घेर रही है, क्योंकि मैं लगातार महिला सुऱक्षा को लेकर अपनी सरकार की पोलपट्टी खोल रहा हूं। बता दें कि राजेंद्र गुढ़ा द्वारा लाल डायरी विधानसभा भवन में ले जाने की वजह से यह हंगामा हुआ और उन्हें अंदर जाने नहीं दिया गया। अब यह सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर लाल डायरी क्या है? जिसे लेकर राजनीतिक तपिश अपने चरम पर पहुंच चुकी है। आइए, आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।


हालांकि, राजेंद्र गुढ़ा ने मीडिया को लाल डायरी के बारे में कुछ भी खुलकर तो नहीं बताया है, लेकिन इतना जरूर कहा कि इस डायरी में गहलोत सरकार द्वारा किए गए काले कारनामों का पूरा ब्योरा है, जिसका वो आज खुलासा करने वाले थे, लेकिन उन्हें ऐसा करने से रोका गया, क्योंकि सरकार उनसे डर गई है। इस बीच मीडिया ने उनसे लाल डायरी के बारे में विस्तार से जानकारी जुटाने का प्रयास किया, लेकिन गुढ़ा ने कुछ भी विस्तार से नहीं कहा है। उन्होंने सिर्फ यही कहा कि आने वाले दिनों में वो जल्द ही इसके बारे में खुलासा करेंगे। गु़ढ़ा ने कहा कि इसमें राज्यसभा चुनाव से लेकर गहलोत सरकार द्वारा किए गए कथित घोटालों का जिक्र है। वहीं, राजस्थान प्रतिपक्ष के नेता राजेंद्र राठौर ने कहा कि गुढ़ा के साथ हुई बदसलूकी को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा।

बता दें कि बीते दिनों राजेंद्र गुढ़ा को विधानसभा से बर्खास्त कर दिया गया था। दरअसल, उन्होंने विधानसभा में अपनी सरकार को हिदायत दी थी कि मणिपुर वायरल वीडियो पर चर्चा कराने की जगह हमें राजस्थान में महिलाओं के साथ हो रहे दुराचाराओं पर चर्चा करनी चाहिए। वहीं, गुढ़ा के इस बयान से बौखलाई गहलोत सरकार ने उन्हें बर्खास्त कर दिया था। जिसके बाद गुढ़ा ने कहा था कि चाहे यह सरकार उनके खिलाफ कुछ भी करें, मैं लगातार सच के लिए बोलता रहूंगा। वहीं, इस संदर्भ में जब सीएम गहलोत से सवाल किया गया तो उन्होंने यह कहकर कोई भी जवाब देने से इनकार कर दिया कि यह पार्टी का अंदरूनी मामला है, लेकिन अब माना जा रहा है कि आगामी दिनों में लाल डायरी को लेकर सियासी बहस छिड़ सकती है।

Exit mobile version