नई दिल्ली। ईवीएम पर कांग्रेस के रुख से इंडिया गठबंधन के अन्य दलों की राय अलग है। इसको लेकर मतभेद अब खुलकर सामने भी आ गए हैं। नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के नेता उमर अब्दुल्ला के बाद अब तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी ईवीएम पर कांग्रेस के आरोपों को नकार दिया है। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि जो लोग ईवीएम पर सवाल उठाते हैं, अगर उनके पास कुछ है तो उन्हें चुनाव आयोग के समक्ष सबूत प्रस्तुत करने चाहिए, सिर्फ बातों और बयानों से कुछ नहीं होगा। वहीं बीजेपी ने इस मामले पर कांग्रेस और राहुल गांधी को घेरा है।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>After Omar Abdullah, if even West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee’s nephew, who brazenly steals election in Diamond Harbour, using police and state machinery, claims that EVMs can’t be manipulated, then the Congress and Rahul Gandhi are in serious trouble. Their isolation… <a href=”https://t.co/BlUCdEtQkV”>pic.twitter.com/BlUCdEtQkV</a></p>— Amit Malviya (@amitmalviya) <a href=”https://twitter.com/amitmalviya/status/1868581617930833995?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 16, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
संसद परिसर में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए टीएमसी सांसद ने कहा कि मुझे नहीं लगता ईवीएम से छेड़छाड़ किए जाने के आरोपों में कोई दम है। मेरा मानना है कि ईवीएम में किसी तरह कोई गड़बड़ी नहीं हो सकती है क्योंकि मैंने जितने चुनाव लड़े और देखे हैं उसमें ऐसी कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई है। अब अगर फिर भी कांग्रेस को लगता है कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है तो उसका डेमो चुनाव आयोग को दिखाना चाहिए ताकि उनकी बात सही साबित हो सके।
इससे पहले जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस के ईवीएम पर सवाल उठाने के आरोपों पर कहा था कि जब आप चुनाव जीतते हैं तो नतीजों को खुशी खुशी स्वीकार कर लेते हैं लेकिन हारने के बाद ईवीएम को जिम्मेदार ठहराने लगते हैं, यह गलत धारणा है। बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने अभिषेक बनर्जी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, उमर अब्दुल्ला के बाद, अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे ने दावा किया है कि ईवीएम में हेरफेर नहीं किया जा सकता है, तो कांग्रेस और राहुल गांधी गंभीर संकट में हैं। उनका आइसोलेशन पूरा हो गया है।