News Room Post

Bihar Election 2020 : पीएम मोदी के बाद स्टार प्रचारकों की लिस्ट में इस नेता की डिमांड सबसे ज्यादा

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी -अपनी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। चुनाव में जीत के लिए कई दिग्गज मैदान में कूद पड़े है और जीत के लिए पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। दरअसल, सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और अब प्रचार का सिलसिला ताबड़तोड़ शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( PM Narendra Modi ) भी बिहार में 20 से ज्यादा चुनावी रैली करने वाले हैं। लेकिन, पीएम मोदी के बाद इस बार जो भाजपा (BJP) के नेता सबसे ज्यादा डिमांड में हैं, वह हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)। सूत्रों की मानें तो प्रत्याशियों की दूसरी पंसद यूपी के सीएम योगी  हैं और वे चाहते हैं कि योगी उनके लिए प्रचार करें।

बताया जा रहा है कि इन दोनों पार्टियों के नेता पीएम मोदी के बाद सीएम योगी आदित्याथ से अपने यहां प्रचार करवाना चाहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रत्याशी इस कोशिश में हैं कि उनके यहां किसी तरह यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ चुनाव प्रचार के लिए आएं। इसके लिए पार्टी हाईकमान से लगातार संपर्क भी किया जा रहा है।

खबरों के मुताबिक बिहार विधानसभा चुनावों में प्रचार के लिए बनी लिस्ट में यूपी से सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का नाम है। बता दें कि गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और दिल्ली विधानसभा चुनावों में भी योगी की रैलियों में भीड़ उमड़ी थी।

Exit mobile version