News Room Post

AIMIM Ticket For Another Delhi Riot Accused?: ताहिर हुसैन के बाद दिल्ली दंगों के एक और आरोपी शाहरुख पठान को भी विधानसभा चुनाव में उतारेंगे असदुद्दीन ओवैसी?, पुलिसकर्मी पर तानी थी पिस्टल

नई दिल्ली। पिछले दिनों एआईएमआईएम के चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली दंगों के आरोपी और आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए टिकट देने का एलान किया था। अब खबर है कि दिल्ली दंगों के एक और आरोपी शाहरुख पठान को भी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में टिकट दे सकती है। दिल्ली में साल 2020 में हुए दंगों के दौरान शाहरुख पठान की तस्वीर और वीडियो वायरल हुए थे। जिसमें उसने एक पुलिसकर्मी पर पिस्टल तानी थी। इस पुलिसकर्मी ने डरे बगैर शाहरुख पठान को गिरफ्तार किया था। तभी से शाहरुख पठान जेल में है।

ताहिर हुसैन को टिकट देने का एलान करने से पहले असदुद्दीन ओवैसी ने परिवार के लोगों से मुलाकात की थी। ताहिर हुसैन की पत्नी और बेटा असदुद्दीन ओवैसी से मिले थे। उसी तरह ओवैसी की पार्टी के नेता शोएब जमई से शाहरुख पठान के परिजनों से मुलाकात की है। शोएब जमई ने खुद एक्स पर पोस्ट कर ये जानकारी दी है। शोएब जमई ने साथ ही लिखा है कि वो शाहरुख पठान के घर गए थे और वहां उसकी मां से मुलाकात की थी। इस मुलाकात की तस्वीर भी ओवैसी की पार्टी के नेता ने अपने पोस्ट में शेयर की है। शोएब जमई ने ये भी लिखा है कि एआईएमआईएम का छोटा सा कदम उन परिवारों को हौसला देगा, जिनके बच्चे बिना ट्रायल जेल में बंद हैं।

दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान की मां के साथ शोएब जमई।

शाहरुख पठान को दिल्ली की सीलमपुर सीट से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी टिकट दे सकती है। सीलमपुर सीट मुस्लिम बहुल है। सीलमपुर सीट से 2020 में आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की थी। अगर शाहरुख पठान को ओवैसी की पार्टी सीलमपुर से उतारती है, तो दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। क्योंकि आम आदमी पार्टी को तब दिल्ली दंगों और उसके आरोपियों के बारे में अपनी राय जनता के बीच रखनी होगी। बीजेपी पहले ही ताहिर हुसैन का नाम लेकर दिल्ली दंगों के सिलसिले में आम आदमी पार्टी को घेरती रही है।

Exit mobile version