News Room Post

Rajasthan: जोधपुर में सांप्रदायिक हिंसा के बाद झालावाड़ में हुई नारेबाजी, मचा बवाल, पुलिस के पास शिकायत दर्ज

Rajasthan

नई दिल्ली। राजस्थान के झालावाड़ जिले में स्थित पगारिया इलाके में कल ईद की नमाज के बाद भीड़ द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए का तीन वीडियो सामने आए है। वीडियो में भीड़ द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे। इस मामले में थानाधिकारी पगारिया के पास बने सिंह एवं विशाल व्यास ने मोसिन लुक्का, एजाज जोजो,साहिल,कालू खान,अकरम, मतीन आदि के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाकर कठोर कारवाही की मांग की है। जबकि इस मामले में संबंधित थाने के पुलिस अधिकारी अरुण शर्मा का कहना है कि, “वीडियो में पाकिस्तान नहीं मजहब-ऐ-इस्लाम जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे।”


शिकायत कर्ता बने सिंह का कहना है कि “1 नहीं तीन वीडियो है, जिनमें इस तरह के नारे लग रहे है और पुलिस को FIR दर्ज कर मामले की गहनता से जांच करनी चाहिए लेकिन पुलिस वीडियो में मजलीस्तान जिंदाबाद के नारे सुनाई देने का बोल कर मामले को रफा दफा कर रही है।”

बता दें कि इससे पहले  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में इस्लामिक झंडा फहराने को लेकर विवाद शुरू हो गया था। ईद से एक दिन पहले सोमवार आधी रात को जोधपुर में दो समुदायों के बीच झंडा फहराने के मुद्दे पर हिंसक झड़प हो गई थी। दोनों तरफ से जमकर पथराव भी हुआ था। पुलिस को हालात संभालने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।

Exit mobile version