नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई है। नई सरकार के गठन को लेकर शनिवार (10 नवंबर) को बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों की मीटिंग रखी गई। बीजेपी ने पहले ही इस बात का एलान कर दिया है कि 12 दिसंबर को गुजरात के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण होगा। भूपेंद्र पटेल को एक बार फिर से सीएम की कुर्सी सौंपी जाएगी। इसके साथ ही 20 से 22 विधायकों को कैबिनेट में जगह मिल सकती है।
वहीं सूत्रों के अनुसार, भूपेंद्र पटेल की नई कैबिनेट में 20 से 22 विधायकों को शामिल किया जा सकता है। Xइनमें 10 से 11 कैबिनेट और 12 से 14 राज्यमंत्री हो सकते हैं. दिल्ली में हुई एक हाई लेवल मीटिंग में इन नामों पर मुहर लगाई गई है. सूत्रों की मानें तो ये 14 विधायकों को भूपेंद्र पटेल के साथ ही शपथ दिलाई जाएगी।
1. ऋषिकेश पटेल, विसनगर
2. शंकर चौधरी, थराद
3. हर्ष संघवी, मजुरा
4. जगदीश पंचाल
5. जयेश रादडिया, जेतपुर
6. अनिरुद्ध दवे, मांडवी
7. अल्पेश ठाकोर, गांधीनगर दक्षिण
8. किरीटसिंह राणा, लिंबडी
9. मनीषा वकील
10. कुंवरजी बावलिया, जसदन
11. राघवजी पटेल, जामनगर ग्राम्य
12. कनुभाई पटेल, साणंद
13. कीर्ती पटेल
14. रिवाबा जाडेजा
कांग्रेस से भाजपा में आए हार्दिक पटेल को भी बनाया जा सकता है मंत्री
कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को भी 12 दिसंबर को भूपेंद्र पटेल के साथ एक दर्जन से ज्यादा मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जा सकती है। हार्दिक पटेल को भी मंत्री बनाए जाने की चर्चा है। भूपेंद्र पटेल के संभावित मंत्रीमंडल में सभी जातियों को जगह देने की कोशिश की जाएगी. साथ ही भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट में अनुभवी और युवा नेताओं को शामिल कर एक मजबूत मंत्रीमंडल बनाने का प्रयास किया है।