News Room Post

Air India Flight Had To Take U-turn After Bomb Threat : बम की धमकी के बाद एयर इंडिया विमान को लेना पड़ा यूटर्न, मुंबई से न्‍यूयॉर्क के लिए भरी थी उड़ान

Air India Flight Had To Take U-turn After Bomb Threat : तलाशी के बाद हालांकि विमान में कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है जिसके बाद यह माना जा रहा है कि किसी ने महज परेशान करने के लिए धमकी दी थी। इस विमान में क्रू मेंबर्स के 19 सदस्यों के अलावा 303 यात्री सवार थे। सुरक्षा एजेंसियां भी इस पूरे मामले की जांच कर रही हैं।

नई दिल्ली। मुंबई हवाई अड्डे से न्‍यूयॉर्क के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के एक विमान में बम की धमकी के बाद उसे रास्ते से वापस मोड़ लिया गया और मुंबई पर लैंडिंग कराई गई। विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है और विमान की गहन तलाशी ली जा रही है। हालांकि विमान में कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है जिसके बाद यह माना जा रहा है कि किसी ने महज परेशान करने के लिए धमकी दी थी। इस विमान में क्रू मेंबर्स के 19 सदस्यों के अलावा  303 यात्री सवार थे।

एयर इंडिया के मुताबिक छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइट संख्या AI-119 में बम होने की धमकी मिली। विमान में सवार एक क्रू मेंबर को टायलट में एक नोट के जरिए यह धमकी मिली। जिसके बाद उसने पायलट को सूचना दी। पायलट ने ग्राउंड स्टाफ से बात की और विमान को वापस मुंबई की तरफ मोड़ा गया। एयर इंडिया ने बताया कि विमान में वैसे तो कुछ भी नहीं मिला है मगर अभी भी उसमें तलाशी जारी है। अब यह विमान कल यानी 11 मार्च को सुबह 5 बजे न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरेगा।

एयर लाइंस की तरफ से विमान में सवार यात्रियों को होटल में रुकने की व्यवस्था की गई है जहां उन्हें भोजन आदि की सुविधा भी विमानन कंपनी की ओर से मुहैया कराई गई है। आपको बता दें कि मुंबई एयरपोर्ट से न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट की यात्रा बहुत लंबी होती है। इसमें लगभग 15 घंटे का समय लगता है। सुरक्षा एजेंसियां भी इस पूरे मामले की जांच कर रही हैं। एयर इंडिया के अधिकारी जांच में सहयोग दे रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि विमान में बम की धमकी किसने दी? इससे पहले भी विमान में बम की धमकी मिल चुकी है।

Exit mobile version