News Room Post

Air Pollution : दिल्ली में बढ़ा वायु प्रदूषण, धुंध की चादर में लिपटी राजधानी

air pollution2

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) की हवा और भी खराब (Air pollution) होती जा रही है। हर रोज वायु गुणवत्ता (Air quality) ‘बहुत ही खराब’ श्रेणी में आ रही है। जो सेहत के लिए काफी हानिकारक है। दिल्ली की जो तस्वीरें सामने आ रही है, उससे ये साफ पता चल रहा है कि राजधानी के हालात बिगड़ते जा रहे है।

दिल्ली में चारों ओर धूंध की मोटी चादर नजर आ रही है। जिससे सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही है। हवा में प्रदूषकों के बढ़ने के साथ राजधानी में वायु की गुणवत्ता बिगड़ती जा रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक 377 पर ‘बहुत ही खराब’ श्रेणी में’ है।

हवा में बढ़ रहा पराली का धुआं

पराली का धुआं दिल्ली की हवा को दूषित कर रहा है। एक बार फिर से पराली का धुआं अपने पीक पर पहुंचने लगा है। शनिवार के दिन पंजाब, हरियाणा और पाकिस्तान के सीमावर्ती हिस्से में पराली जलाने की 867 घटनाएं दर्ज की गई हैं। इसका असर भी दिल्ली की हवा पर देखने को मिल रहा है। रविवार के दिन पराली के धुएं की हिस्सेदारी 19 फीसदी तक पहुंच गई।

Exit mobile version