News Room Post

Air Pollution: राजधानी में लगातार बढ़ रहा वायु प्रदूषण, दिवाली पर होगा और बुरा हाल

air pollution

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में बढ़ते हुए वायु प्रदूषण (Air Pollution) के बीच गुरुवार को थोड़ी राहत देखने को मिली है। जिसकी वजह से हवा की गुणवत्ता (Air Quality) ‘बेहद खराब श्रेणी’ से ‘खराब श्रेणी’ में पहुंच गया है। हालांकि स्वास्थ्य के लिहाज से ये भी काफी खतरनाक है, खासकर बुजुर्गों और बच्चों के लिए। लेकिन बाकि दिन के मुकाबले आज प्रदूषण में राहत है।

दिल्ली के सराय रोहिल्ला और इंद्रलोक में आज सुबह धुंध की मोटी चादर दिखी।

इसके अलावा इंडिया गेट के पास आज लोग मॉर्निंग वॉक और व्यायाम करते नजर आएं, जबकि दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब है और विजिबिलिटि भी काफी कम है।हालांकि बाकि दिन के मुकाबले आज थोड़ी रहीत दिखी है।

दिवाली पर होगा बुरा हाल

दूसरी तरफ पंजाब, हरियाणा और पाकिस्तान के सीमावर्ती हिस्सों में पराली जलाने की घटनाएं अब भी जारी हैं। जिससे दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण बढ़ने की अभी और उम्मीद है। इससे दिवाली पर बुरा हाल होगा। त्योहार के समय लोगों को सांस लेने में परेशानी और धुंध का सामना करना पड़ सकता है। सफर के मुताबिक, मंगलवार को पराली जलाने के 2,422 मामले दर्ज किए गए। वहीं दिल्ली के प्रदूषण में इसके धुएं की हिस्सेदारी महज तीन फीसद रही।

Exit mobile version