नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में बढ़ते हुए वायु प्रदूषण (Air Pollution) के बीच गुरुवार को थोड़ी राहत देखने को मिली है। जिसकी वजह से हवा की गुणवत्ता (Air Quality) ‘बेहद खराब श्रेणी’ से ‘खराब श्रेणी’ में पहुंच गया है। हालांकि स्वास्थ्य के लिहाज से ये भी काफी खतरनाक है, खासकर बुजुर्गों और बच्चों के लिए। लेकिन बाकि दिन के मुकाबले आज प्रदूषण में राहत है।
दिल्ली के सराय रोहिल्ला और इंद्रलोक में आज सुबह धुंध की मोटी चादर दिखी।
Delhi: The national capital woke up to a hazy sky this morning. Visuals from Inderlok and Sarai Rohilla. (Earlier visuals) pic.twitter.com/5LOF6HNYPF
— ANI (@ANI) November 12, 2020
इसके अलावा इंडिया गेट के पास आज लोग मॉर्निंग वॉक और व्यायाम करते नजर आएं, जबकि दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब है और विजिबिलिटि भी काफी कम है।हालांकि बाकि दिन के मुकाबले आज थोड़ी रहीत दिखी है।
Delhi: Morning walkers exercise near India Gate, even as the air quality deteriorates and visibility reduces in the national capital. Visuals from India Gate and Vijay Chowk. pic.twitter.com/R32Cw663lY
— ANI (@ANI) November 12, 2020
दिवाली पर होगा बुरा हाल
दूसरी तरफ पंजाब, हरियाणा और पाकिस्तान के सीमावर्ती हिस्सों में पराली जलाने की घटनाएं अब भी जारी हैं। जिससे दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण बढ़ने की अभी और उम्मीद है। इससे दिवाली पर बुरा हाल होगा। त्योहार के समय लोगों को सांस लेने में परेशानी और धुंध का सामना करना पड़ सकता है। सफर के मुताबिक, मंगलवार को पराली जलाने के 2,422 मामले दर्ज किए गए। वहीं दिल्ली के प्रदूषण में इसके धुएं की हिस्सेदारी महज तीन फीसद रही।