News Room Post

Ajit Doval, PK Mishra Will Retain Their Post : अजीत डोभाल लगातार तीसरी बार बनाए गए एनएसए, पीके मिश्रा बने रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) की जिम्मेदारी अजीत डोभाल को सौंपी गई है। डोभाल लगातार तीसरी बार एनएसए बनाए गए हैं। वहीं प्रमोद कुमार मिश्रा (पी.के.) मिश्रा भी प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पद की जिम्मेदारी संभालते रहेंगे। केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति की ओर से इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है। इसके अलावा अमित खरे और तरुण कपूर को प्रधानमंत्री कार्यालय में बतौर सलाहकार नियुक्त किया गया है।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>PK Mishra &amp; Ajit Doval are officially back to PMO 😀🙌 <a href=”https://t.co/O79ATKTmOg”>pic.twitter.com/O79ATKTmOg</a></p>&mdash; Sagar Mitkary 🇮🇳 (@MitkaryS) <a href=”https://twitter.com/MitkaryS/status/1801218952342950238?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 13, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

अजीत डोभाल जहां पहले की ही तरह राष्ट्रीय सुरक्षा, और इंटेलिजेंस मामलों की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं, पीके मिश्रा प्रशासनिक मामलों के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में नियुक्तियों का काम देखेंगे। अजीत डोभाल और पीके मिश्रा दोनों ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे विश्वासपात्र अधिकारियों में गिने जाते हैं। आपको बता दें कि अजीत डोभाल केरल कैडर के रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी हैं। जब उन्हें वीरता के लिए कीर्ति चक्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया था उस समय वो ये सम्मान पाने वाले भारत के सबसे कम उम्र के पुलिस अधिकारी थे।

डोभाल ने कई सैन्य आपरेशन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 2016 में पाकिस्तान में घुसकर की गई सर्जिकल स्ट्राइक हो या 2019 में बालाकोट एयर स्ट्राइक दोनों ही ऑपरेशन को अजीत डोभाल के निर्देशन में अंजाम दिया गया। 1968  में बतौर आईपीएस अधिकारी अपने करियर की शुरुआत करने वाले अजीत डोभाल मिजोरम और पंजाब में उग्रवाद विरोधी अभियानों में सक्रिय रूप से शामिल रहे। 1984 में पंजाब में खालिस्तानी उग्रवाद को दबाने के लिए ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ के लिए खुफिया जानकारी जुटाने में भी डोभाल ने बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

वहीं पीके मिश्रा गुजरात कैडर के 1972 बैच के आईएएस अफसर हैं। पीएम मोदी के प्रधान सचिव बनने से पहले वो उनके एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी, और सेक्रेट्री, एग्रीकल्चर एंड कोऑपरेशन भी रह चुके हैं। जब नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे तो उस समय भी 2001 से लेकर 2004 तक मिश्रा उनके प्रधान सचिव रह चुके हैं।

Exit mobile version