News Room Post

Akhilesh Convoy Accident: अखिलेश यादव के काफ‍िले में बड़ा हादसा, आपस में टकराई कई गाड़ियां, मची भगदड़

Hardoi News: अखिलेश यादव का ये काफिला एक शादी कार्यक्रम में जाने के लिए आगे बढ़ रहा था। अचानक काफिले में शामिल गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई। अखिलेश यादव इस हादसे में पूरी तरह से सुरक्षित है लेकिन उनके काफिले में शामिल कुछ लोगों को चोटें आई है। काफिले में शामिल कुछ गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के काफिलें की गाड़ियों में टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। राहतभरी खबर ये है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव इस घटना में सुरक्षित है। लेकिन उनके काफिले में मौजूद कुछ लोग जख्मी हुए है। इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर तुरंत ही एंबुलेंस समेत कई अधिकारी पहुंचे। जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं मौके पर भगदड़ का माहौल बन गया।

खबरों के मुताबिक, अखिलेश यादव का ये काफिला हरदोई में एक शादी कार्यक्रम में जाने के लिए आगे बढ़ रहा था। तभी अचानक उनके काफिले में शामिल गाड़ियां फरहत नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास आपस में टक्कर हो गई। अखिलेश यादव इस हादसे में पूरी तरह से सुरक्षित है लेकिन उनके काफिले में शामिल कुछ लोगों को चोटें आई है। वहीं काफिले में शामिल कुछ गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त भी हुई है। हालांकि इस हादसे के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव का अभी कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

अखिलेश यादव का रामदेव पर पलटवार, योग गुरु को बताया व्यापारी

वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बाबा रामदेव के बयान पर पलटवार किया है। अखिलेश यादव ने कहा, ये बीजेपी के कई रूप में कई तरीके के लोग है जो सहयोग और साथ देते है। बाबा रामदेव की योग नहीं सिखा रहे है वो अब व्यापार कर रहे है। मुझे उम्मीद है कि वो यूपी में अच्छा व्यापार करेंगे। वो तेल, घी, नमकीन, पाउडर सब अच्छा बेचे।

 

Exit mobile version