News Room Post

वैक्सीन पर अखिलेश के बेतुके बयान पर भाजपा का तंज, कहा- खुद तो वैक्सीन लगवा लेंगे, लेकिन सपाइयों की जान ले लेंगे

Akhilesh Yadav Sambit Patra

नई दिल्ली। कोरोना की वैक्सीन को लेकर शनिवार को अखिलेश यादव ने एक ऐसा बेतुका बयान दिया कि अब उनकी हर तरफ किरकिरी हो रही है। बता दें कि वैज्ञानिकों द्वारा बनाई जा रही वैक्सीन को यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भारतीय जनता पार्टी की वैक्सीन बता बैठे। बता दें कि सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के कुल 116 जिलों में 259 जगहों पर कोरोना वैक्सीन के लिए ड्राई रन हो रहा है। ऐसे में अखिलेश यादव ने कहा कि, “मैं अभी कोरोनावायरस की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा, हम भाजपा का वैक्सीन नहीं लगवा सकते। क्योंकि मुझे भाजपा पर भरोसा नहीं है।” अखिलेश ने वैक्सीन को लेकर कहा कि, ‘मैं भाजपा की वैक्सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं। जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी। हम भाजपा की वैक्सीन नहीं लगवा सकते हैं।’ वहीं अब अखिलेश यादव के इस बयान पर भाजपा ने उनपर तंज कसा है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने एक ट्वीट में अखिलेश यादव पर निशाना साधा है।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि, “अत्यंत दुःखद, अखिलेश जी तो कोरोना वैक्सीन गुप्त रूप से लगवा लेंगे, लेकिन अपने प्रशंसकों को गुमराह कर उनके जीवन के साथ खेल रहे हैं। खुद की राजनीति चमकाने के लिए ये लाखों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की जान लेंगे।”

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा कि भ्रष्टाचार और गुंडाराज को समाप्त करने के लिए “बीजेपी की वैक्सीन” कारगर साबित हुई है। आप कौन सी वैक्सीन की बात कर रहे हैं अखिलेश जी।

इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस मसले पर ट्वीट में लिखा- “हे प्रभु! इनका क्या हाल हो गया है..अब वैक्सीन भी इन्हें BJP की दिख रही है!” वहीं, बीजेपी के एक और प्रवक्ता गौरव भाटिया ने लिखा- “राहुल गांधी और अखिलेश यादव में प्रतियोगिता चल रही है कि जीतेगा कौन?”

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Union Health Minister Harsh Vardhan) ने लोगों से अपील की कि वे किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान न दें।

Exit mobile version