News Room Post

कोरोना संकट के बीच अखिलेश यादव ने सरकार से की अजीबोगरीब मांग

नई दिल्ली। कोरोना के संकट के बीच लगातार यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के कामकाज के तरीके और केंद्र सरकार पर हमलावर रहनेवाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार के सामने अपनी मांग रखी है। ट्वीट के जरिए अपनी बात रखते हुए लोगों को मुफ्त काढ़ा व च्यवनप्राश उपलब्ध कराने की सरकार से मांग की है।

इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना संकट और कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर नियंत्रण पाने में पूरी तरह विफल हो चुकी है। अफसर बेतुके आदेश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री असहाय महसूस कर रहे हैं। प्रदेश की बदहाली के मद्देनजर उन्हें तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।

इसके बाद ट्वीट करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा कि आयुष मंत्रालय की तरफ़ से TV पर दिखा रहे हैं कि कोरोना से बचने के लिए काढ़े व च्यवनप्राश का सेवन करना चाहिए। यदि ये वैज्ञानिक रूप से सिद्ध उपाय हैं तो संकटकाल में सरकार इनकी मुफ़्त आपूर्ति करे। ‘आरोग्य सेतु’ का उपयोग करने पर ये पुरस्कार स्वरूप दिये जाएं तो लोग प्रोत्साहित होंगे।


आपको बता दें कि आयुष मंत्रालय की तरफ से लोगों को अपनी इम्युनिटी को बेहतर रखने के लिए काढ़ा पीने और च्यवनप्राश जैसी आयुर्वेदिक चीजों के इस्तेमाल की सलाह दी जा रही है। लगातार इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि अग लोगों की इम्युनिटी बेहतर होगी तो वह कोरोना से संक्रमित नहीं होंगे या अगर हुए भी तो इससे जंग जीतकर जल्दी बाहर आ जाएंगे।

Exit mobile version